विज्ञापन

जब बुलडोज़र पर भिड़ गए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव, एक-दूसरे पर चलाए 'शब्दबाण'

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र इतना ही सफल है, तो उन्हें बुलडोज़र चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ना चाहिए. इससे भ्रम और घमंड दोनों टूट जाएगा.

जब बुलडोज़र पर भिड़ गए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव, एक-दूसरे पर चलाए 'शब्दबाण'
लखनऊ:

वो साल था 2017, जब उत्तर प्रदेश में बुलडोज़र (CM Yogi Buldozer Action) ने तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की थी. धीरे-धीरे ये बुलडोज़र कल्चर देश के कई राज्यों में पहुंच गया. हालत ये हुए कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अब देशभर के लिए बुलडोज़र एक्शन को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी में है. एक तरफ सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी होने वाले दिशा-निर्देश पर हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच बुलडोज़र को लेकर ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है.

समझें क्या है पूरा मामला? क्यों आमने-सामने आ गए योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव:-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच बुलडोज़र पर घमासान कोई नया नहीं है. मंगलवार को इसकी शुरुआत अखिलेश यादव ने की. अखिलेश यादव लखनऊ स्थित सपा के दफ्तर में गोरखपुर के सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अखिलेश यादव ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार 2027 में यूपी में आएगी, तब पूरे प्रदेश के बुलडोज़र का रुख गोरखपुर की तरफ कर दिया जाएगा. गोरखपुर सीएम योगी का गृह जिला भी है.

लोकप्रियता घटने के बावजूद ताकतवर नेता बने हुए हैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : सर्वे

CM योगी ने क्या दिया जवाब?
अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोरखपुर का नाम लिया, तो मुख्यमंत्री कहां चुप रहने वाले थे. बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बुलडोज़र चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिए. उन्होंने कहा कि बुलडोज़र पर सबके हाथ सेट नहीं हो सकते. सीएम योगी ने कहा कि बुलडोज़र वही चला सकता है, जिसमें बुलडोज़र जैसी क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा हो. दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोज़र के सामने पस्त हो जाएंगे."

योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार
इसी बीच अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार भी कर दिया. जब पत्रकारों ने सीएम के बयान पर अखिलेश यादव से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र को लेकर जो टिप्पणी की. उससे साफ है कि बुलडोज़र की कार्रवाई संवैधानिक नहीं है, ऐसे में क्या सीएम इस पर माफी मांगेंगे. अखिलेश यहीं नहीं रुके. उन्होंने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद सीएम के घर का नक्शा कभी पास नहीं हुआ है. 

उन्होंने बुलडोज़र चलाने के लिए ‘दिल और ‘दिमाग' वाली सीएम की टिप्पणी पर कहा कि बुलडोज़र दिमाग से नहीं, स्टीयरिंग से चलता है. जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दे, ये कोई नहीं जानता.

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के 8 बड़े बयान, जो बन गए हेडलाइन

थोड़ी देर बाद फिर अखिलेश बोल पड़े
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलडोज़र पर थोड़ी देर बाद फिर एक तंज किया. सोशल मीडिया साइट X पर अखिलेश यादव ने लिखा कि अगर आप (योगी आदित्यनाथ) और अपना बुलडोज़र इतना ही सफल है, तो बुलडोज़र चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव लड़ जाइए. इससे आपका भ्रम और घमंड दोनों टूट जाएगा. अभी जो हालात हैं, उसमें आप BJP के होते हुए भी नहीं हैं. आपको अलग पार्टी तो बनानी ही है, तो आज ही बना लीजिए.

ये लड़ाई अब रुकने वाली नहीं 
ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच ज़ुबानी जंग फिलहाल रुकने वाली नहीं. जिस तरह से बुलडोज़र के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो आने वाले दिनों में देशभर के लिए एक दिशा-निर्देश जारी करेगा. उसके बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. 

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देशभर में आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सुनवाई की. शीर्ष अदालत ने कहा कि अगर कोई सिर्फ आरोपी है, तो प्रॉपर्टी गिराने की कार्रवाई कैसे की जा सकती है? जस्टिस विश्वनाथन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने कहा, "अगर कोई दोषी भी हो, तब भी ऐसी कार्रवाई नहीं की जा सकती है."

कहीं भेड़िया, कहीं तेदुआ... यूपी में 'आदमखोरों' की दहशत, CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- "हम अवैध अतिक्रमण के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. इस मामले से जुड़ी पार्टियां सुझाव दें. हम पूरे देश के लिए गाइडलाइन जारी कर सकते हैं. किसी का बेटा आरोपी हो सकता है, लेकिन इस आधार पर पिता का घर गिरा देना! यह कार्रवाई का सही तरीका नहीं है."

सुप्रीम कोर्ट जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर सुनवाई कर रही है. इस याचिका में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि BJP शासित राज्यों में मुसलमानों को टारगेट करते हुए बुलडोजर एक्शन लिया जा रहा है.

सरकार ने दी क्या दलील?
कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि किसी भी आरोपी की प्रॉपर्टी इसलिए नहीं गिराई गई, क्योंकि उसने अपराध किया. आरोपी के अवैध कब्जों पर म्युनिसिपल एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है. इस मामले पर 17 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

'बुलडोजर चलाने के लिए बुलडोजर जैसी क्षमता होनी चाहिए...', अखिलेश पर CM योगी का पलटवार


चर्चा में रहे ये बुलडोज़र एक्शन
21 अगस्त 2024 :
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस पर पथराव के आरोपी की कोठी पर बुलडोज़र चलवा दिया गया. तीन मंजिला ये कोठी 20 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी, जिसकी लागत 20 करोड़ रुपये थी. पीड़ित परिवार ने FIR में कहा है कि जब कोठी गिराई जा रही थी, तब परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. 

17 अगस्त 2024 : राजस्थान के उदयपुर में दो बच्चों में चाकूबाजी के बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया गया.
एक सरकारी स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक बच्चे ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद पूरे शहर में आगजनी और हिंसक प्रदर्शन हुए. फिर प्रशासन ने बुलडोज़र की कार्रवाई की.

12 जून 2024 : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बलिया में 2 आरोपियों की 6 संपत्तियां तोड़ी गईं. मुरादाबाद में विवाहिता के अपहरण की कोशिश करने वाले के घर पर बुलडोजर चला था. जबकि बरेली में रोटी के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले होटल मालिक जीशान का होटल जमींदोज कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं