विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

आदित्यनाथ के दिन की शुरुआत होती है गौ सेवा से, कुत्ता कालू है सबसे दुलारा

आदित्यनाथ के दिन की शुरुआत होती है गौ सेवा से, कुत्ता कालू है सबसे दुलारा
लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे योगी आदित्यनाथ के आश्रम का रखवाला कहा जाता है.
  • आदित्यनाथ के मठ के लंबे-चौड़े आंगन में रोज दाने बिखेरे जाते हैं
  • एक बिल्ली है जो हमेशा आदित्यनाथ के साथ बैठकर ही खाना खाती है
  • लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे आश्रम का रखवाला कहा जाता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पशु-पक्षियों से बेहद लगाव है. उनके हर सुबह की शुरुआत गौ सेवा के साथ होती है. योगी आदित्यनाथ सुबह दैनिक नित्यकर्म से निपटने के बाद गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गायों को हरा चारा डालने जाते हैं. उनके आश्रम में काफी कुत्ते, गाय और बल्लियां हैं. मठ के लंबे-चौड़े आंगन में रोज दाने बिखेरे जाते हैं और मिट्टी के बर्तनों में पानी भरा रहता है. आश्रम में पलने वाले पशु-पक्षियों में कुत्ता कालू और एक बिल्ली से आदित्यनाथ को बेहद लगाव है. 

लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता कालू पूरे आश्रम का रखवाला कहा जाता है. आश्रम के लोग कहते हैं कि जब योगी यहां नहीं होते हैं तो कुत्ता कालू ही सरदार की भूमिका में नजर आता है.

योगी अगर आसपास के इलाके में जाते हैं तो कुत्ता कालू उनके साथ होता है. आश्रम में भीड़ कितनी भी हो, एक आवाज पर कालू उनके पास पहुंचता है और योग में बैठ जाता है.

मंदिर में एक बिल्ली है जो हमेशा आदित्यनाथ के साथ बैठकर ही खाना खाती है. इस बिल्ली को खीर पसंद है, इसलिए उसके लिए रोज खीर बनवाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर आदित्यनाथ की कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वे बंदर और कुत्ते साथ बैठे दिखाए दे रहे हैं.

मालूम हो कि आदित्यनाथ अक्सर अपने भाषणों में गौ हत्या रोकने की बात करते हैं. चुनावी भाषणों में उन्होंने यहां तक कहा था कि सत्ता में आते ही वे गौ हत्या पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा देंगे.

नोट: यह खबर मीडिया में अलग-अलग मौकों पर योगी आदित्यनाथ के दिए गए बयानों पर आधारित हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
योगी आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ का पशु प्रेम, योगी आदित्यनाथ का कुत्ता, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री, Yogi Adityanath, Pets, Yogi Adityanath Personal Life, Yogi Adityanath Profiles, Uttar Pradesh Chief Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com