विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2025

जिसके प्‍यार में राहुल बना मुर्शिद उसी की कर दी हत्‍या, आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी, जिसे नाराज राहुल ने लड़की के गांव जाकर उसे मिलने के लिए बुलाया और छुरे से उसकी हत्या कर दी. (मनीष मिश्रा की रिपोर्ट)

जिसके प्‍यार में राहुल बना मुर्शिद उसी की कर दी हत्‍या, आक्रोशित प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला
बांदा:

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक प्रेमी युगल की हत्‍या का मामला सामने आया है. लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल लड़के ने अस्‍पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. लड़के के परिजनों ने इसे ऑनर किलिंग बताया और लड़की के परिवार वालों पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले लड़की की हत्‍या की और बाद में लड़की के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीरें लेकर मुकदमा दर्ज किया है. 

यह मामला पैलानी थाना क्षेत्र के गांव महबरा का है. पुलिस ने गांव से मोहम्मद हुसैन की 25 साल की बेटी जाफरीन की लाश बरामद की और सबादा गांव निवासी राहुल उर्फ मुर्शिद खान को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया. इस निर्मम हत्याकांड के बाद पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों लाशों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्‍यार में राहुल बना मुर्शिद 

मृतक राहुल के परिजनों के मुताबिक, राहुल का पिछले कुछ समय से मृतका जाफरीन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि धर्म अलग होने के कारण राहुल को जाफरीन के परिजनों ने इस्लाम धर्म अपनाने की शर्त रखी थी. राहुल ने उनकी शर्त मान ली और इस्लाम धर्म अपनाते हुए अपना नाम मुर्शिद खान रख लिया. राहुल के परिजनों का कहना है कि लड़के के धर्म परिवर्तन के बाद भी लड़की वालों ने जाफरीन की शादी दूसरी जगह कर दी. दो दिन पहले ही जाफरीन अपने ससुराल से वापस मायके आई थी और उसने रात करीब 3 बजे राहुल को मिलने के लिए बुलाया था. महबरा में जाफरीन के परिजनों ने राहुल और जाफरीना की हत्‍या कर दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

बड़ी संख्‍या में पुलिस तैनात

हत्याकांड के बाद गांव में बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी, जिसे नाराज राहुल ने लड़की के गांव जाकर उसे मिलने के लिए बुलाया और छुरे से उसकी हत्या कर दी. इससे आक्रोशित लड़की के परिजनों ने राहुल की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहुल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com