विज्ञापन

संभल हिंसा और कुंदरकी में जीत... CM योगी ने समझाया विपक्ष की 'खटाखट साजिशों' का जनता ने कैसे किया सफाचट

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए CM योगी ने कहा, "9 में से 7 सीटों पर तो BJP और NDA गठबंधन की जीत हुई है. 2022 में समाजवादी पार्टी ने करहल सीट पर 67 हजार वोटों से जीती थी. इस बार वह पार्टी 13-14 हजार वोटों तक आ गई है. वहां थोड़ी बहुत कृपा हो गई. वरना वहां भी सफाचट तय था." 

संभल हिंसा और कुंदरकी में जीत... CM योगी ने समझाया विपक्ष की 'खटाखट साजिशों' का जनता ने कैसे किया सफाचट
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में संभल हिंसा पर चर्चा के दौरान जवाब दिया.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान CM योगी ने INDIA अलायंस, कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी को जमकर खरीखोटी सुनाई. संभल के शाही जामा मस्जिद के मामले को लेकर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए योगी ने कहा- "संभल में 1947 से अब तक हुए दंगों में 209 हिंदू मारे गए हैं. किसी ने एक बार भी उन निर्दोष लोगों के लिए संवेदना व्यक्त नहीं की. ये लोग हाल ही में हुए संभल दंगे पर आंसू बहा रहे हैं. शर्म आनी चाहिए. वहीं, यूपी की मुस्लिम बहुल कुंदरकी विधानसभा सीट पर हाल ही में हुए उपचुनाव में BJP की जीत पर योगी ने कहा, "संभल की घटना और कुंदरकी की जीत... आप दोनों घटनाओं को देखिए. जैसे ही आपके खटाखट की असलियत सामने आई, जनता ने सफाचट कर दिया."

दरअसल, उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे. इनमें से मुरादाबाद की कुंदरकी सीट के नतीजे कई मायनों में चौंकाने वाले थे. इस सीट पर करीब 65% मुस्लिम मतदाता हैं, लेकिन BJP को जीत मिली. BJP के रामवीर सिंह को 1,70,371 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोहम्‍मद रिजवान को 1,44,791 मतों से हराया. इस सीट पर हिंदू मतदाताओं की कुल संख्‍या ही 1.38 लाख है. ऐसे में समझा जा सकता है कि कुंदरकी में वोटर्स BJP के पक्ष में झुका है.CM योगी ने विधानसभा में इसका ही जिक्र किया. 

संभल में 46 साल से 'कैद' मंदिर के कुएं की खुदाई में मिलीं गणेश, लक्ष्मी और पार्वती की मूर्तियां, जानें हर अपडेट

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए CM ने कहा, "9 में से 7 सीटों पर तो BJP और NDA गठबंधन की जीत हुई है. 2022 में समाजवादी पार्टी ने करहल सीट पर 67 हजार वोटों से जीती थी. इस बार वह पार्टी 13-14 हजार वोटों तक आ गई है. वहां थोड़ी बहुत कृपा हो गई. वरना वहां भी सफाचट तय था." 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया. आप सदस्य के आपमान कर रहे हैं. आपके सदस्य की जमानत जब्त हो गई. वहां का पठान, शेख सब कह रहे हैं. हमारे पूर्वज भी हिंदू हैं.

हर एक पत्थरबाज पर होगी कार्रवाई
संभल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "संभल में तनावपूर्ण माहौल किसने बनाया है. ये पत्थरबाज कौन हैं? बिना साक्ष्य के एक भी गिरफ्तारी नहीं होगी. याद रखना जिसने पत्थरबाजी की होगी, उसमें से एक भी बचेगा नहीं."

भारत में रहेगी राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा
उन्होंने कहा, "संभल में जामा मस्जिद को लेकर सुन्नी और शिया के बीच विवाद हुआ था. BJP शासन में ही यह विवाद दूर हुआ. अब हिंदुओं के साथ वहां विवाद हो रहा है. इसलिए कहा है- न बंटेंगे और न कटेंगे. भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी. बाबर और औरगंजेब की नहीं रहेगी."

CM योगी ने कहा, "प्रदेश की सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है. हम पत्थरबाजी, कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले नहीं छोड़ेंगे. हम आश्वसत करते हैं कि किसी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी. कट्‌टा चलाने वाले, पत्थरबाजी करने वाले और कोर्ट के आदेश का पालने नहीं करने वाले पर कार्रवाई करेंगे."

हर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया
योगी ने कहा, "आपके पूर्वज भी हिंदू थे. क्या ये सच नहीं है? ये देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई को लेकर वहां चल रहा है. सूर्य, चांद और सत्य को कोई छुपा नहीं सकता है. बाबरनामा कहता है कि हर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया है."

याद रखना, जिसने पत्थरबाजी की होगी, वह बचेगा नहीं, संभल हिंसा पर विधानसभा में योगी आदित्यनाथ

2012 के 2017 के बीच 815 सांप्रदायिक दंगे हुए- योगी
योगी ने कहा- "बुद्ध को हम भी मानते हैं, लेकिन हमें इस बारे में भी जानना होगा कि भारत की लंबी परंपरा है. उसी परंपरा के अनुरूप सरकार कार्य कर रही है." उन्होंने बताया, "NCRB के आंकड़े ये बताते हैं कि 2012 के 2017 के बीच 815 दंगे हुए. 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे की स्थिति सुधरी है."

योगी ने कहा, "जिन्हें वास्तव में आप लोग दंगे कहते हैं, वो दंगे यूपी में 2017 से अब तक नहीं हुए हैं. 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक दंगे हुए. जिसमें 121 लोगों की मौत हुई."

सदन में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में 1978 में क्या हुआ था. 184 हिंदुओं को जिंदा जलाकर मार दिया गया. आजादी के बाद से अब तक 16 दंगे हुए हैं. 209 हिंदुओं की हत्या हुई. एक बार भी किसी ने हिंदू परिवारों के प्रति संवेदना नहीं जताई. निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे गए.

यूपी के कुंदरकी में 65% मुस्लिम वोट, फिर भी जीती BJP, 'खेला' समझिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com