विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

UP: दिनदहाड़े युवक पर हुई फायरिंग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

खन्ना थाना क्षेत्र के बल्लाय गांव निवासी सतीश राजपूत ने कुडार गांव के खेमचंद से लकड़ी खरीदी थी. यह घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है. 15 मार्च को सतीश लकड़ी लेने कुडार गांव पहुंचा था, जहां कीमत को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. (इरफान पठान की रिपोर्ट)

UP: दिनदहाड़े युवक पर हुई फायरिंग, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महोबा:

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के कुडार गांव में लकड़ी खरीद को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े युवक पर बंदूक से फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांव में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

जानकारी के अनुसार, खन्ना थाना क्षेत्र के बल्लाय गांव निवासी सतीश राजपूत ने कुडार गांव के खेमचंद से लकड़ी खरीदी थी. यह घटना चार दिन पुरानी बताई जा रही है. 15 मार्च को सतीश लकड़ी लेने कुडार गांव पहुंचा था, जहां कीमत को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि खेमचंद ने गुस्से में बंदूक निकाल ली और सतीश पर फायर कर दिया. हालांकि, सतीश को गोली नहीं लगी और वह बच गया.

घटना के बाद सतीश ने थाने में तहरीर दी, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि दबंग खेमचंद के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस से भी बेखौफ होकर घूम रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे मामला तूल पकड़ रहा है. बावजूद इसके, पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. (इरफान पठान की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com