विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2017

यूपी के बरेली में भूख से महिला की मौत! पति को नहीं दिया राशन, जांच के आदेश जारी

कई दिनों से सकीना बीमार थी और खाना भी नहीं खा पाई थी. पति का ये भी कहना है कि कई दिनों से खाना नहीं मिलने के कारण ही उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई थी.

यूपी के बरेली में भूख से महिला की मौत! पति को नहीं दिया राशन, जांच के आदेश जारी
यूपी के बरेली में भूख से महिला की मौत! पति को नहीं दिया राशन... (सकीना की तस्वीर)
  • यूपी के बरेली में भूख से महिला की मौत की खबर है
  • पति ने कहा वह बीमार थीं और भूखी थीं
  • पति ने कहा कि उन्हें राशन नहीं दिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला की भूख से मौत की खबर आ रही है. दरअसल महिला की तबीयत खराब थी और वह राशन लेने नहीं जा पाई थी. कई दिनों से सकीना बीमार थी और खाना भी नहीं खा पाई थी. पति का ये भी कहना है कि कई दिनों से खाना नहीं मिलने के कारण ही उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई थी.

महिला के पति का कहना है कि उनकी पत्नी सकीना बीमारी के कारण खुद राशन नहीं लेने जा पाई थीं और पति को राशन नहीं दिया गया.

झारखंड में गरीबों को 'फर्जी' बताकर राशन कार्ड रद्द कर रही है सरकार...

महिला के पति का आरोप है कि बीमार होने की वजह से वह राशन लेने नहीं जा सकीं और फिंगरप्रिंट नहीं होने के कारण उनके पति को उनके नाम पर बने अंत्योदय कार्ड का राशन नहीं दिया गया.

VIDEO- 'आधार' मिला तो राशन कार्ड छिना

यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से नए सिरे से राशन कार्ड बने और बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही राशन दिया जाता है. इधर एसडीएम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com