विज्ञापन

स्मार्ट सिटी झांसी में झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न, लबालब अंडरब्रिज में चल रही नाव

झांसी में लगातार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अंडरब्रिज में नाव चल रही है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है.

स्मार्ट सिटी झांसी में झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न, लबालब अंडरब्रिज में चल रही नाव
  • झांसी में 18 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश से हालात बिगड़े.
  • जलमग्न रेलवे अंडरब्रिज को पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
  • नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी ऊपर बहने लगा है, संपर्क मार्ग भी टूट गए.
  • सुखनई नदी का जलस्तर बढ़ा जिससे निचले इलाकों में बहाव तेज हो गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
झांसी:

यूपी की स्मार्ट सिटी झांसी में 18 घंटे से अधिक समय से हो रही मानसूनी बारिश के कारण हालत बिगड़ने लगे हैं. जगह-जगह जलभराव की समस्या हो रही है. कहीं तो इतने हालत बिगड़ गए कि लोगों को रेलवे अंडरब्रिज पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से पानी ऊपर बह रहा है. संपर्क मार्ग भी टूट गए हैं.

झांसी में लगातार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालात ऐसे बन गए हैं कि सड़कों पर नाव चल रही है. नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है. इसकी वजह से नदियों के तट से ऊपर पानी बह रहा है. कई सम्पर्क मार्ग भी टूट गए हैं. 

झांसी के मऊरानीपुर में गरौठा जाने वाले मार्ग पर बने रेलवे के अंडरब्रिज में पानी इस कदर भर गया कि लोगों को पार निकलने के लिए नाव की मदद लेनी पड़ी. कई अन्य रास्तों पर जलभराव हो गया. रास्ते जलमग्न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

बारिश का असर नदियों पर दिखने लगा है. सुखनई नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. जिस कारण इस नदी पर बने निचले इलाको के रपटे के ऊपर से तेजी से पानी बह रहा है. 

झांसी में मऊरानीपुर के एसडीएम अजय यादव ने कहा कि पिछले 18 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम में भले ही ठंडक आ गई हो, लेकिन यह बारिश आम जनजीवन पर खासा असर डाल रही है.

मानसून ने वैसे तो पूरे भारत को कवर कर लिया है, लेकिन उत्तर और पूर्वी भारत समेत कई इलाकों में इसका ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है तो मैदानी इलाकों में कई शहर भी पानी-पानी हो गए हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com