विज्ञापन

यूपी: 800 रुपये फीस नहीं भरने पर स्‍कूल ने नहीं देने दिया एग्‍जाम, छात्रा ने लगाई फांसी

नौवीं क्‍लास की छात्रा रिया प्रजापति पितई पुर मांधाता थाना क्षेत्र के कमला शरण यादव इंटर कालेज में पढ़ती थी. रिया की मां पूनम देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव और प्रिंसिपल राजकुमार यादव और उसके सहयोगियों ने 800 रुपये फीस जमा न कर पाने पर उसे अपमानित किया और परीक्षा में बैठने नहीं दिया.

यूपी: 800 रुपये फीस नहीं भरने पर स्‍कूल ने नहीं देने दिया एग्‍जाम,  छात्रा ने लगाई फांसी
यूपी के प्रतापगढ़ में छात्रा ने की आत्‍महत्‍या
प्रतापगढ़:

Pratapgarh Student Suicide: उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक नौवीं कक्षा की छात्रा को एग्‍जाम में सिर्फ इसलिए नहीं बैठने दिया गया, क्‍योंकि उसने फीस के 800 रुपये नहीं जमा किये थे. इतना ही नहीं आरोप है कि फीस न भरने को लेकर स्‍कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स ने छात्रों को काफी अपमानित भी किया, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर स्‍कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

पुलिस के मुताबिक, प्रतापगढ़ के मांधाता थाना क्षेत्र की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा ने एडमिट कार्ड न मिलने पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. नौवीं क्‍लास की छात्रा रिया प्रजापति पितई पुर मांधाता थाना क्षेत्र के कमला शरण यादव इंटर कालेज में पढ़ती थी. रिया की मां पूनम देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव और  प्रिंसिपल राजकुमार यादव और उसके सहयोगियों ने 800 रुपये फीस जमा न कर पाने पर उसे अपमानित किया और परीक्षा में बैठने नहीं दिया. इस घटना से दुखी रिया ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. 

रिया के परिजनों की तहरीर पर स्कूल प्रशासन पर मुकदमा दर्ज करने का सीओ ने आदेश दिया है. स्‍कूल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन नियमों के अनुसार, स्‍कूल किसी छात्र को फीस न देने के कारण परीक्षा में बैठने से नहीं रोक सकता है. अगर परिजनों का आरोप सही साबित हुआ, तो स्‍कूल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

(यूपी के प्रतापगढ़ से अमितेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: