साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा (Pushpa) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. खासकर फिल्म का एक डायलॉग तो हर किसी के जुबान पर है- 'पुष्पा सुनकर फ्लावर समझा क्या, फायर है मैं'. फिल्म में लाल चंदन की तस्करी और तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन दिखाया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी फिल्म के एक डायलॉग के सहारे तस्करों को कड़ी हिदायत दी है. सहारनपुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के गुड वर्क की तारीफ करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि "यहां पुष्पा का राज नहीं, कानून का राज चलता है."
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेडी इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की है, जिसका वजन 11,050 किलो है. पुलिस ने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है.
यहां पुष्पा न नहीं, कानून का राज चलता है 👮🏻♂️😀
— Akash Tomar IPS (@akashtomarips) February 6, 2022
खैर की 11 Ton प्रतिबंधित लकड़ी के साथ 2 वन माफिया गिरफ्तार !! Good work by Saharanpur Police !! pic.twitter.com/D26BVFZMfD
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बिलाल ओर शावेज को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह लकडी किसे बेची जानी है.
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट किया, "यहां पुष्पा का नहीं, कानून का राज चलता है. खैर की 11 टन प्रतिबंधित लकड़ी के साथ 2 वन माफिया गिरफ्तार!! सहारनपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य!!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं