विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2022

'यहां Pushpa का नहीं, कानून का राज' : UP में प्रतिबंधित लकड़ी संग तस्करों की गिरफ्तारी पर बोले SSP

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेडी इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की है, जिसका वजन 11,050 किलो है.

'यहां Pushpa का नहीं, कानून का राज' : UP में प्रतिबंधित लकड़ी संग तस्करों की गिरफ्तारी पर बोले SSP
बरामद लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से अधिक : सहारनपुर पुलिस
सहारनपुर:

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा (Pushpa) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. खासकर फिल्म का एक डायलॉग तो हर किसी के जुबान पर है- 'पुष्पा सुनकर फ्लावर समझा क्या, फायर है मैं'. फिल्म में लाल चंदन की तस्करी और तस्करों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन दिखाया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी फिल्म के एक डायलॉग के सहारे तस्करों को कड़ी हिदायत दी है. सहारनपुर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से प्रतिबंधित लकड़ी बरामद की गई है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के गुड वर्क की तारीफ करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि "यहां पुष्पा का राज नहीं, कानून का राज चलता है."

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गागलहेडी इलाके से पुलिस ने प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद की है, जिसका वजन 11,050 किलो है. पुलिस ने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत 20 लाख रूपये से अधिक आंकी गई है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में बिलाल ओर शावेज को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह लकडी किसे बेची जानी है. 

सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने ट्वीट किया, "यहां पुष्पा का नहीं, कानून का राज चलता है. खैर की 11 टन  प्रतिबंधित लकड़ी के साथ 2 वन माफिया गिरफ्तार!! सहारनपुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य!!"


   

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com