विज्ञापन

यूपी पुलिस का गजब कारनामा! कारोबारी को धमकी देकर वसूल लिए तीन लाख रुपये, SP ने किया सस्पेंड

UP Police Extortion Case: कई पुलिसकर्मियों ने मिलकर कारोबारी को फंसाया और फिर छोड़ने के लिए तीन लाख रुपये की रकम मांगी, इस मामले की शिकायत एसपी को की गई, जिसके बाद एक्शन हुआ है.

यूपी पुलिस का गजब कारनामा! कारोबारी को धमकी देकर वसूल लिए तीन लाख रुपये, SP ने किया सस्पेंड
एसपी ने सभी आरोपी पुलिसवालों को किया सस्पेंड
  • कासगंज में पुलिस के एक गैंग ने एक प्रतिष्ठित ज्वेलर से धमकी देकर तीन लाख रुपये वसूले
  • कारोबारी ने खुद को छुड़वाने के लिए पुलिसकर्मियों को तीन लाख रुपये दिए
  • शिकायत के बाद एसपी अंकिता शर्मा ने मामले की गोपनीय जांच कराई और आरोपों को सही पाया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अक्सर कई बार देखा जाता है कि चोरों को पकड़ने वाली पुलिस खुद ही चोर बन जाती है. यूपी पुलिस ने कासगंज में ऐसा ही कमाल कर दिया और यहां के एक जाने माने ज्वेलर को ही लूट लिया. कासगंज के प्रतिष्ठित ज्वेलर से पुलिस ने जेल भेजने की धमकी देकर, डरा धमकाकर तीन लाख रुपये की. अब वसूली करने वाला पुलिस का गैंग पकड़ा गया है. जांच के बाद एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. 

एसपी से शिकायत के बाद एक्शन

कासगंज के एसओजी प्रभारी विनय शर्मा, एसओजी का सिपाही पवन, पटियाली के थाना अध्यक्ष राम वकील, पटियाली थाना के कांस्टेबल सोबरन सिंह सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है. अजय कुमार वर्मा ने कासगंज की एसपी अंकिता शर्मा से मुलाकात कर इन पुलिस वालों की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि SOG सिपाही पवन अपने करीबी जय प्रकाश के साथ  उनके घर आया. फिर उनसे चोरी के जेवर खरीदने का आरोप लगाकर जेल भेज देने की धमकी देकर 50,000  रुपये की मांग की. 

तीन लाख रुपये देकर हुई रिहाई

इसके बाद व्यापारी को पुलिस पकड़कर थाना पटियाली ले गई और उसे छोड़ने के लिए पटियाली थाने के  सिपाही सोवरन सिंह और  SOG के  सिपाही पवन ने ₹300000 की मांग की, साथ ही कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हें जेल भेज देंगे. व्यापारी ने डर के मारे अपने बच्चों को फोन किया और अपने बच्चों से मंगाकर रात 3:00 बजे ₹300000 सिपाही सोवरन सिंह को दिए तब जाकर व्यापारी को छोड़ गया.

UP में मंत्रीजी की बिजली विभाग के कर्मचारी तक नहीं सुन रहे, फोन किया तो बोले- खुद आकर उतरवा लो ट्रांसफॉर्मर

खुफिया तरीके से हुई मामले की जांच

व्यापारी की तरफ से इस मामले में की गई शिकायत की एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने गोपनीय जांच करवाई, जिसमें आरोप सही पाए जाने पर तहरीर के आधार पर थाना पटियाली पर मुकदमा अपराध संख्या 322/2025 धारा 140(2)/308(6) BNS व 7/13 पीसी एक्ट बनाम आरक्षी सोवरन सिंह थाना पटियाली, आरक्षी पवन  SOG कासगंज, भूदेव राजपूत एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया.

इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष मिश्रा को सौपी गई. आरोपी सोवरन सिंह, पवन और थाना प्रभारी पटियाली निरीक्षक रामवकील सिंह, SOG प्रभारी उप निरीक्षक विनय शर्मा की इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसके बादा चारों को एसपी कासगंज अंकिता शर्मा ने तत्काल प्रभाव से  निलंबित कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com