विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2020

यूपी पुलिस के अधिकारी पर हत्या का आरोप, "तलाश में महकमे की ही टीमें"

पुलिस ने अभी तक आरोपी एसपी या अन्य पुलिस से पूछताछ नहीं की है जिनके नाम एफआईआर में दर्ज हैं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज दावा किया कि एसपी "अनुपलब्ध" थे और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में हैं.

यूपी पुलिस के अधिकारी पर हत्या का आरोप, "तलाश में महकमे की ही टीमें"
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अधिकारी पर हत्या का आरोप है. एक व्यापारी ने इस पुलिस अधिकारी पर हत्या धमकी देने और फिरोती मांगने गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके 24 घंटे के अंदर की व्यापारी पर हमला हुआ और कानपुर के अस्पताल में उनकी मौत गई.  आरोपी पुलिस अधिकारी का नाम मणिलाल पाटीदार है जो कि महोबा जिले के पूर्व एसपी थे. व्यापारी की गर्दन में गोली लगी थी और उनकी कार महोबा टाउन के हाईवे पर मिली थी, अस्पताल में गंभीर हालात में उनकी मौत हुई.

पाटीदार, जिन्हें पिछले सप्ताह यूपी सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया था, पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जबरन वसूली के आरोप ये कार्रवाई की गई थी. मृत व्यवसायी के परिवार की एक शिकायत के आधार पर, बाद में इस एसपी पर हत्या और साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. लेकिन इस अधिकारी को अभी तक किसी भी मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पुलिस ने अभी तक उनसे या अन्य पुलिस से पूछताछ नहीं की है जिनके नाम एफआईआर में दर्ज हैं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज दावा किया कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) "अनुपलब्ध" थे और पुलिस की टीमें उनकी तलाश में हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी: भ्रष्‍टाचार के आरोपी दो IPS की संपत्ति की जांच करेगा विजिलेंस डिपार्टमेंट, CM ने दिए आदेश

अतिरिक्त महानिदेशक (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने मीडिया को बताया. "... जब से व्यवसायी की मृत्यु हुई है, हत्या के प्रयास के मामले से यह अब हत्या का मामला बन जाएगा. हम उन्हें पूछताछ के लिए लाएंगे क्योंकि यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, (लेकिन) क्योंकि वह (एसपी) उपलब्ध नहीं है. हमने उनकी और एफआईआर में दर्ज अन्य नाम के लोगों की तलाश के लिए एक टीम भेजी है. हम उनसे सवाल करेंगे, "

इंद्रकांत त्रिपाठी के रूप में पहचाने जाने वाले कारोबारी को गोली किसने मारी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है या हाइवे पर उसकी ऑडी के अंदर उसकी गर्दन में गोली लगने से वह कैसे खत्म हो गया, ये भी बड़ा सवाल है.

खनन के लिए विस्फोटकों का सौदा करने वाले त्रिपाठी ने अपनी मृत्यु से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बयान जारी किया, जिसमें उसने पाटीदार पर भ्रष्टाचार, धमकी और डराने के आरोप लगाए और कहा कि अगर वह किसी भी तरह से मर गए तो अधिकारी को दोषी ठहराया जाना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के महोबा में एसपी पर लगा हत्या करवाने का आरोप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com