विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2024

UP में खोजे जा रहे नादिर शाह के हत्यारे, मुठभेड़ में हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर घायल

पुलिस नादिर शाह हत्याकांड (Nadir Shah Murder Case) में दोनों शूटरों अनस और असद की भूमिका की जांच कर रही है. दोनों ही हाशिम बाबा के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हाशिम बाबा के शूटरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ (UP Encounter) हुई है. बुधवार रात हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने अनस और असद नाम के दो शूटरों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. ये दोनों ही शूटर हाशिम बाबा गैंग (Hashim Baba Gang Shooters)  के बताए जा रहे हैं. हाशिम बाबा दिल्ली के ग्रेट कैलाश के जिम मालिक नादिर शाह हत्याकांड में शामिल है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर हाशिम बाबा के चार शूटरों को धर दबोचा. उनके कब्जे से चोरी की कारें भी पुलिस ने जब्त की हैं.ये मुठभेड़ खातौली कोतवाली क्षेत्र में हुई. दोनों घायल शूटर दिल्ली में कई बड़ी वारदातों में वांछित थे.

ये भी पढ़ें-Exclusive: ग्रेटर कैलाश में ताबड़तोड़ फायरिंग में मारे गए नादिर शाह के दुबई में बैठे दोस्त ने खोले कई राज

पुलिस नादिर शाह हत्याकांड में दोनों शूटरों अनस और असद की भूमिका की जांच कर रही है. दोनों ही हाशिम बाबा के बेहद करीबी बताए जा रहे हैं. हाशिम बाबा दिल्ली-एनसीआर में जाना पहचाना नाम है. वह उत्तरी पूर्वी दिल्ली का गैंगस्टर है और फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम कर रहा है. 

ग्रेटर कैलाश में जिम मालिक की हत्या का मामला

कुछ गिरोहों के बीच लड़ाई के एक संदिग्ध मामले में दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. चारों पर हमलावरों को साजोसामान मुहैया कराने का शक था. उनसे पूछताछ भी की गई. इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल और आठ कारतूस भी जब्त किए थे. 

नादिर शाह हत्याकांड का हाशिम बाबा कनेक्शन

पुलिस को शक है कि जिम मालिक की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के गुर्गे शामिल हैं. मरे गए जिम मालिक का नाम नादिर शाह था. उस पर लूटपाट और हत्या के प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे. वह ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में साझेदारी में जिम चलाता था. शाह का दुबई में भी कारोबार था और बताया जाता है कि उसकी दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों से जान-पहचान थी. उसके परिवार में मां और दो भाई हैं. शाह के पिता अफगानिस्तान के मूल निवासी थे और कई साल पहले दिल्ली आकर बस गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com