विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2019

Uttar Pradesh: शख्स ने बर्थडे केक काटने के लिए चलाई गोली, वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल

Uttar Pradesh Today: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा शख्स अपने बर्थडे का केक काटने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करता है.

Uttar Pradesh: शख्स ने बर्थडे केक काटने के लिए चलाई गोली, वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल
Uttar Pradesh: बागपत के एक शख्स ने केक काटने के लिए चलाई गोली
  • केक काटने के लिए शख्स ने चलाई गोली
  • उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का मामला
  • वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया स्वत: संज्ञान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Uttar Pradesh: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा शख्स अपने बर्थडे का केक काटने के लिए बंदूक का इस्तेमाल करता है. ट्विटर पर पोस्ट किए वीडियो में देखा गया है कि सड़क के बीचोंबीच केक को रखता है और केक काटने से पहले हाथ में देसी बंदूक लेता है. इसके बाद उसके साथी 'हैप्पी बर्थडे टू यू' सॉन्ग गाते है और फिर वह केक पर गोली चला देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बुधवार की है.

2 साल की बच्ची को बचाने के लिए पुलिसकर्मी गले तक भरे पानी में उतरा, फिर टब में रखकर यूं बचाई जान

गोली चलाकर केक काटने का यह वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिले स्थित सरूरपुर खेरकी गांव का है. घटना को संज्ञान में लेते हुए बागपत सर्कल अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा, वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और हमने जांच शुरू कर दी है. 

Zomato का खाना कैंसिल करने वाला शख़्स पहले मंगाता रहा है नॉनवेज, डिलिवरी ब्वॉय भी था गैर हिंदू

आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि वह एक अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहा है. बताते चले कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाइसेंसी बंदूक हैं. लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिना लाइसेंस की बंदूकों की संख्या कहीं अधिक है.

Video: उन्नाव रेप पीड़िता की सुरक्षा में लगे 3 पुलिसवाले सस्पेंड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com