विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

यूपी : सरकारी स्कूल के बच्चों में बंटने आई किताबों को कबाड़ में बेचा गया, गाड़ी में भरकर लाए थे

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

यूपी : सरकारी स्कूल के बच्चों में बंटने आई किताबों को कबाड़ में बेचा गया, गाड़ी में भरकर लाए थे
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली किताबें बेचने का मामला सामने आया है. इन किताबों को कर्मचारियों ने ही बेच डाला. मामला हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर Block Resource Centre (BRC) का है. यहां सरकारी स्कूल के 8वीं तक के बच्चों में बंटने के लिए किताबें आई थीं, लेकिन यहां सरकारी कर्मचारियों ने इन किताबों को कबाड़ की दुकान में बेच दिया. किताब बेचने वाले आरोपी परवेज और प्रशांत हैं.

मामले की जानकारी BDO की मिली, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ कबाड़ की दुकान पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचने पर पाया कि दोनों कर्मचारी बच्चों को बांटे जाने वाली किताबों को कार में रखकर लाए थे. जिन्हें वे कबाड़ की दुकान पर बेच रहे थे. 

पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com