विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2020

UP: आगरा में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 350 के पार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से पैर फैला रहा है. आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 358 पर पहुंच गया है.

UP: आगरा में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 350 के पार
आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 358 हुई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से पैर फैला रहा है. आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 358 पर पहुंच गया है. शनिवार सुबह-सुबह कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. जिल के डीएम पीएन सिंह ने पुष्टि की है कि आगरा में अब तक आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. यही नहीं, जिले में सिपाही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रोजाना राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

इस बीच, कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में कहीं भी और किसी भी तरह से भीड़ एकत्र न हो पाए. लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

  

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक 1,621 मामले सामने आए हैं. इनमें से 25 लोगों की अब तक मौत हो गई है. वहीं, 247 लोग इस वायरस के प्रकोप से बच गए हैं. आगरा राज्य में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टे में अब तक सबसे ज्यादा मौत के मामले सामने आए हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 5,063 ठीक को चुके हैं.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com