विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2021

Video : शख्स को डूबते देख UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने लगाई नदी में छलांग, बहादुरी की हो रही तारीफ

पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर नदी के किनारे ड्यूटी पर थे, तभी उसने एक युवक के नदी में गिरने की आवाज सुनी. इंस्पेक्टर ने खुद की जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी.

Video : शख्स को डूबते देख UP पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने लगाई नदी में छलांग, बहादुरी की हो रही तारीफ
पुलिस अधिकारी की बहादुरी का वीडियो वायरल हो रहा है.
अलीगढ़:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने डूबते हुए एक युवक को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. जांबाज इंस्पेक्टर के इस कारनामे का वीडियो वायरल हो रहा है. मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार एक हाथ के सहारे तैरते हुए नदी के किनारे की तरफ आ रहे हैं, जबकि दूसरे हाथ से उस युवक को पकड़ा हुआ है. 

पुलिस के मुताबिक सब इंस्पेक्टर नदी के किनारे ड्यूटी पर थे, तभी उसने एक युवक के नदी में गिरने की आवाज सुनी. इंस्पेक्टर ने खुद की जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी. 

अलीगढ़ में डीजे वाली बारात को लेकर दो समुदायों में झगड़ा, घर के आगे लगे 'मकान बिकाऊ है' के इश्तेहार

अलीगढ़ पुलिस प्रमुख आईपीएस कलानिधि नैथानी ने सब इंस्पेक्टर की बहादुरी की तारीफ की है. उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अलीगढ़ पुलिस के जांबाज सब इंस्पेक्टर आशीष ने बचपन में तैराकी सीखी, उसके बाद कई सालों तक तैराकी नहीं की, लेकिन डूबते हुए की जान बचाने के लिए खाकी किस कदर समर्पित है यह दुनिया को दिखा दिया.' अलीगढ़ पुलिस ने आशीष को इस बहादुरी के लिे 25 हजार रुपए का ईनाम देने का भी ऐलान किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com