उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज (CM Yogi Prayagraj visit) जा रहे हैं. महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुई भगदड़ वाले हादसे के बाद सीएम योगी आज पहली बार प्रयागराज जा रहे हैं. बता दें कि 29 जनवरी को महाकुंभ में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 30 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए थे, जिनमें से कुछ अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
सीएम योगी आज महाकुंभ पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और जांच कहां तक पहुंची, इसका भी निरीक्षण करेंगे. बता दें कि भगदड़ वाले हादसे के बाद से ही विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. अखिलेश यादव ने इस हादसे के लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
न्यायिक आयोग की टीम कर रही हादसे की जांच
यूपी सरकार जांच को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरत रही है. तीन न्यायिक आयोग की टीम जांच के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में संगम नोज स्थित घटनास्थल पर पहुंची. जांच आयोग ने अधिकारियों से हादसे को लेकर जानकारी ली. इसके बाद टीम एसआरएन अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मिले और उनसे पूछताछ की.
महाकुंभ में कैसे मची भगदड़
बता दें कि मौनी अमावस्या को यानी कि 29 जनवरी को तड़के 1 बजे अचानक से महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बैरिकेड तोड़कर पहुंच गए, जिसकी वजह से वहां भगदड़ मच गई थी. इस घटना में 30 लोगों की मौत हो गई और 90 के करीब लोग घायल हो गए थे. हादसे से पहले के कई वीडियो सामने आए थे. जिनमें बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर भागते देखे गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं