विज्ञापन

यूपी के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, शारदा यूनिवर्सिटी में बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही MAQ सॉफ्टवेयर के नए ऑफिस का उद्घाटन भी किया.

यूपी के लोगों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, शारदा यूनिवर्सिटी में बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने नोएडा में किया माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजन.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में शारदा हेल्थ केयर सिटी का उद्घाटन किया.  600 बिस्तरों वाले अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शारदा अस्पताल ने अच्छी कोशिश की है. अब इलाज के लिए कोई बाहर नहीं जाएगा. टाटा अस्पताल से जब लिस्ट मंगवाई जाती है तो उसमें 30 प्रतिशत लोग यूपी और बिहार के होते हैं.

 शारदा यूनिवर्सिटी के पास अब 1800 बेड वाले अस्पताल की सुविधा हो चुकी है.1200 बेड पहले से ही यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में थे. अब 600 बेड वाले मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सुविधा देने की व्यवस्था की गई है. यूपी के लोगों को इलाज के लिए दूसरी जगहों पर जाने को मजबूर होना पड़ता था. लेकिन अब वह ग्रेटर नोएडा में इलाज करवा सकेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजन

इससे पहले सीए योगी ने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का भूमि पूजन किया था. इसके साथ ही MAQ सॉफ्टवेयर के नए ऑफिस का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने मोबाइल फोन के उत्पादन में यूपी की हिस्सेदारी पर बात की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 8-10 सालों के अंदर किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज मोबाइल फोन के उत्पादन में 65% हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के उत्पादन में 55% भागीदारी के साथ उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है और इस दिशा में हमने तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया है.


 

डेटा सेंटर का भी उद्घाटन

इसके साथ ही सीएम योगी ने जिला गौतमबुद्ध नगर में आज सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लिमिटेड के उत्तर भारत के सबसे बड़े AI सक्षम डेटा सेंटर का भी उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 'डिजिटल इंडिया' विजन को आगे बढ़ाते हुए नया उत्तर प्रदेश पिछले 8 सालों में डेटा सेंटर हब के रूप में उभरा है. इसके लिए उन्होंने सिफी परिवार के सभी सदस्यों और प्रदेश वासियों को बधाई दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: