उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को भारत की आजादी के प्रतीकों में गिनने वाले बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की रैली में कहा था, 'सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई. उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे.'
उन्होंने आरएसएस की विचारधारा का जिक्र करते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा था. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नाम लिए बिना कहा था, 'अगर कोई विचारधारा (आरएसएस की) है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो वह लौह पुरुष सरदार पटेल थे जिन्होंने प्रतिबंध लगाने का काम किया था. आज, जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वे आपको और मुझे जाति और धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं.'
अखिलेश यादव ने किया ऐलान, अगले साल UP का विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा
अखिलेश यादव के इस बयान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'शर्मनाक' बताते हुए उन पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनके हवाल से लिखा है, 'समाजवादी पार्टी प्रमुख ने रविवार को जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की. यह शर्मनाक है. यह तालिबानी मानसिकता है जो बंटवारे में भरोसा रखती है. सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया. वर्तमान में, पीएम (प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' को हासिल करने का काम चल रहा है.'
Samajwadi Party Chief y'day compared Jinnah to Sardar Vallabhbhai Patel. This is shameful. It's Talibani mentality that believes in dividing. Sardar Patel united the country. Presently, under leadership of PM, work underway to achieve 'Ek Bharat, Shresth Bharat': UP CM Adityanath pic.twitter.com/klZkXLxasN
— ANI UP (@ANINewsUP) November 1, 2021
अन्य भाजपा नेताओं ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को ट्वीट किया 'सरदार पटेल की जयंती पर अखिलेश यादव मोहम्मद अली जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे हैं?' एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'जिन्ना के प्रति इतना प्यार देख कर तो ऐसा लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक-दो फुलझड़ी आपने भी जला ली होगी.'
''भाजपा के दो ही काम, एक समाजवादी पार्टी के कामों का नाम बदलना और दूसरा ...": अखिलेश यादव
यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया 'सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी इनको अपने आदर्श ''जिन्ना'' याद आ ही गए.'
UP के 'चुनावी महाभारत' में अमित शाह, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं