विज्ञापन

मैं नाम नहीं बताऊगा लेकिन...यूपी विधानसभा में पान मसाला थूकने वाले विधायक पर जब भड़के स्पीकर

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ' जिसने यह कृत्य किया है, उसकी पहचान हो चुकी है. यदि वह स्वयं आगे आकर अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तो ठीक, अन्यथा मुझे उसे बुलवाना पड़ेगा.

मैं नाम नहीं बताऊगा लेकिन...यूपी विधानसभा में पान मसाला थूकने वाले विधायक पर जब भड़के स्पीकर
लखनऊ:

भारत में एक अनूठा रंग देखने को मिलता है, यहां सड़कों से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक पान मसाला खाकर थूकना एक राष्ट्रीय शगल बन चुका है. लेकिन अब यह 'कला' सड़कों से निकलकर विधानसभा के गलियारों तक जा पहुंची है. जी हां, उत्तर प्रदेश विधानसभा में एक माननीय सदस्य ने पान मसाले का स्वाद लेने के बाद उसे सदन की शोभा बढ़ाने के लिए वहीं थूक दिया. 

यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि थूकने वाले शख्स की पहचान हो गई है. अब या तो वह खुद आगे आए और श्रेय ले, वरना उन्हें बुलवाना पड़ेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा किसी एक की नहीं, बल्कि 403 विधायकों और 25 करोड़ जनता की गरिमा का प्रतीक है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  'आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के हाल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर वहीं थूक दिया. मैं आया और उसे साफ करवाया. मैंने वीडियो में देख लिया है कि किसने किया है लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि सदन को गरिमामय बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी सदस्यों की है. 

ये भी पढ़ें-:

महाराष्ट्र विधानसभा में 'जय भवानी-जय शिवाजी' के नारे, औरंगजेब और अबू आजमी पर छिड़ा संग्राम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: