विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2017

यूपी के लखीमपुर खीरी में गन्ना खेत से मिले दो सगी बहनों के शव

यूपी के लखीमपुर खीरी में गन्ना खेत से मिले दो सगी बहनों के शव
मरने वाली बच्चियों में से एक की उम्र 12 साल और दूसरी की 10 साल है.
  • लखीमपुर खीरी में गन्ने के खेत से बरामद हुआ दो बच्चियों का शव
  • जिन बच्चियों के शव मिले, वे सगी बहनें हैं
  • मरने वाली बच्चियों में से एक की उम्र 12 साल और दूसरी की 10 साल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सुबह दो लापता बहनों के शव बरामद किये जाने से सनसनी फैल गयी. पुलिस उपाधीक्षक एल. डी. भारती ने यहां बताया कि मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के खीरी गांव में दो बच्चियों के शव एक गन्ने के खेत से बरामद किये गये. उनके गले पर गहरे घाव के निशान पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मरने वाली बच्चियों में से एक की उम्र 12 साल और दूसरी की 10 साल है. वे कल शाम गेहूं लेने के लिये घर से निकली थीं, और उसके बाद से लापता थीं. वारदात की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पड़ोसी जिले बदायूं में मिले थे दो बहनों के शव

मालूम हो कि करीब तीन साल पहले लखीमपुर खीरी के पड़ोसी जिले बदायूं में दो नाबालिग चचेरी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले थे. इस घटना के बारे में संयुक्त राष्ट्र तक में जिक्र हुआ था. हालांकि बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रिपोर्ट में यह दुष्कर्म और हत्या का मामला नहीं, बल्कि आत्महत्या का मामला बताया गया था. इस मामले में पीड़ित परिवार ने कहा कि वे सीबीआई की रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं. परिवार चाहता है कि सच सामने आए और दोषियों को सजा मिले.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बहनों के शव मिले, गन्ना खेत, यूपी में अपराध, Sisters Dead Bodies, Sugarcane Farmer, Crime In UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com