विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

एक दिसंबर को लखनऊ मेट्रो का 'ट्रायल रन', अखिलेश यादव दिखाएंगे हरी झंडी

एक दिसंबर को लखनऊ मेट्रो का 'ट्रायल रन', अखिलेश यादव दिखाएंगे हरी झंडी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रचारित लखनऊ मेट्रो का 'ट्रायल रन' गुरुवार को होगा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा मुखिया मुलायम सिंह की मौजूदगी में इसे हरी झंडी दिखाएंगे. सरकारी सूत्रों ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिपो पर होगा जबकि ट्रायल रन चारबाग तक 8. 5 किमी लंबे ट्रैक पर होगा.

मेट्रो का उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर 23 किलोमीटर लंबा है और इस पर 21 स्टेशन होंगे. आठ स्टेशन जमीन से ऊपर होंगे. मेट्रो की अनुमानित लागत 6800 करोड रुपये है.

ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच के खंड को आम जनता के लिए अगले वर्ष 26 मार्च को खोला जाएगा. तीन महीने तक मेट्रो का 'ट्रायल' चलेगा.

कोंकण रेलवे और दिल्ली मेट्रो जैसी देश की कई बड़ी परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले ई श्रीधरन लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रमुख सलाहकार हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लखनऊ मेट्रो, अखिलेश यादव, उत्‍तर प्रदेश, लखनऊ मेट्रो टायल रन, Lucknow Metro, Akhilesh Yadav, Uttar Pradesh, Lucknow Metro Trial Run
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com