विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2020

उत्तर प्रदेश के बांदा और ललितपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है.

उत्तर प्रदेश के बांदा और ललितपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के बांदा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने की तीन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी है. बांदा जिले के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवां गांव के दुबरिया पुरवा मजरे में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे किसान राजनारायण (38) की झुलसकर मौत हो गयी. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

उधर ललितपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि यहां बिजली गिरने की दो घटनाएं हुई हैं. पहली घटना में बान थाना क्षेत्र के चकौरा गांव में फेरन लोधी के घर में बिजली गिरने से उसकी 12 साल की बेटी प्रिंसी की मौत हो गयी है और मिथलेश नामक महिला घायल हुई है.

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना बार थाना क्षेत्र के टीला गांव की है, जहां खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली से झुलसकर किसान भगुंता (37) की मौत हो गयी है. पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी मदद दिलाने की कार्यवाही की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com