(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीतापुर:
खैराबाद क्षेत्र में मंगलवार को आवारा कुत्तों ने अलग अलग घटनाओं में तीन बच्चों को नोंच -नोंच कर मार डाला. खैराबाद थाना प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने बताया कि शामली (11), कोमल (12) और खालिद (12) को आवारा कुत्तों ने इतनी बुरी तरह काट खाया कि उनकी मौत हो गयी. तीनों मामले टिकरिया, गुरपुलिया और खुलिया गांवों के हैं. उन्होंने बताया कि हम गांव वालों की मदद से टीमें बना रहे हैं ताकि इन आवारा कुत्तों की समस्या का अंत किया जा सके. बच्चों पर कुत्तों ने उस समय हमला किया, जब वे अकेले थे. घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने आवारा कुत्तों को पकडने के लिए लखनऊ नगर निगम से मदद मांगी है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आंध्र प्रदेश में कुत्तों ने ले ली मासूम बच्चे की जान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं