विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

. परिवार को मंजूर नहीं था प्यार! महिला और उसके प्रेमी की कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार

पुलिस को गुमराह करने के लिए परिवार वालों ने मिथुन के शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे. कामिनी के शव को उन्होंने घर के पीछे फेंक दिया.

. परिवार को मंजूर नहीं था प्यार! महिला और उसके प्रेमी की कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार
ललितपुर:

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है. नए साल की पूर्व संध्या पर एक 22 वर्षीय युवक, मिथुन कुशवाहा और एक 19 वर्षीय युवती कामिनी साहू की उनके ही परिवार वालों ने निर्मम हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध को आत्महत्या का रूप देने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के पिता, माता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

यह खौफनाक घटना ललितपुर के जखौरा बीघा गांव में घटी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुहम्मद मुश्ताक के अनुसार कामिनी के परिवार वाले उनके और मिथुन के प्रेम संबंध के सख्त खिलाफ थे. दोनों परिवारों की असहमति के चलते पहले एक पंचायत भी हुई थी, जिसमें मिथुन को कामिनी की शादी होने तक गांव से दूर रहने का आदेश दिया गया था. मिथुन गांव के बाहर अपने चाचा के साथ रहने लगा. लेकिन वह अक्सर देर रात कामिनी से मिलने उनके घर जाता था.

कामिनी के परिवार को मिथुन के लगातार आने-जाने की जानकारी थी. उन्हें यह भी पता था कि वह 1 जनवरी की मध्यरात्रि को कामिनी का जन्मदिन मनाने आएगा. एसपी मुश्ताक ने बताया कि जैसे ही मिथुन आधी रात को कामिनी से मिलने पहुंचा, परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ बांध दिए. इसके बाद उन्होंने उसे जहर देकर गला घोंटकर मार डाला. जब कामिनी ने इसका विरोध किया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी, तो उसके परिवार वालों ने उसे भी जहर देने के बाद गला घोंट दिया.

पुलिस को गुमराह करने के लिए परिवार वालों ने मिथुन के शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे. कामिनी के शव को उन्होंने घर के पीछे फेंक दिया. 1 जनवरी की सुबह परिवार वालों ने लापता होने का नाटक किया और गांव वालों के साथ मिलकर कामिनी की तलाश शुरू कर दी. जब गाँव वालों ने दोनों शव देखे, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या का मामला समझा था और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए कामिनी के पिता सुनील साहू, माता रामदेवी साहू और चाचा देशराज साहू को गिरफ्तार कर लिया.

(ब्रजेश पंथ के इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com