उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,287 नये मामलों के साथ शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,517 पहुंच गयी. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 4,953 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 66,874 है.
उन्होंने बताया कि अभी तक 2,76,690 रोगी संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में ठीक होने वाले रोगियों की दर 79.39 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 6,596 रोगी ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को करीब एक लाख 54 हजार परीक्षण किये गये. प्रदेश में अब तक कुल 83 लाख परीक्षण किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में इतने अधिक परीक्षण करने के लिये सराहना की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं