
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गौर सिटी चौक के पास नोएडा से इतेहरा जाने वाली सड़क पर एक टाटा कंपनी की पॉपुलर हैरियर कार अचानक से धू-धू कर जलने लगी. आग की तेज लपटों ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत ये रही कि कार में सवार शख्स वक्त रहते बाहर आ गया और उसकी जान बच गई.
जब बीच सड़क पर टाटा हैरियर में लगी आग
— NDTV India (@ndtvindia) March 18, 2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में टाटा हैरियर कार में लगी आग, समय रहते चालक ने बाहर निकलकर बचाई अपनी जान#Noida | #UttarPradesh pic.twitter.com/TLPHEHsgRe
आग का गोला बनी कार
कार की लपटें बुझ तो गईं, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. सड़क पर सिर्फ उसका काला ढांचा बचा था. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें सफेद रंग की कार आग के गोले में तब्दील होती दिखाई दे रही है. हालांकि आसपास खड़े लोग कार पर रेत डालकर आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
वक्त रहते नीचे उतरा शख्स
पुलिस और चश्मदीदों के मुताबिक, कार में आग लगने से पहले ही सवार ने खतरे को भांप लिया था. इसलिए वह फौरन बाहर निकल आया, और उसकी जान बच गई. एक पल की देरी शायद जिंदगी पर भारी पड़ सकती थी. राहगीरों की नजरें टिकी रहीं, मगर कोई कुछ कर पाने की हालत में नहीं था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई. एक फायर सर्विस यूनिट तेजी से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं