विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

सुलखान सिंह उत्‍तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए, यूपी पुलिस में बड़े फेरबदल...

सुलखान सिंह उत्‍तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए, यूपी पुलिस में बड़े फेरबदल...
सुलखान सिंह की छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की है...
  • यूपी सरकार ने 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया.
  • 1980 बैच के आईपीएस अफसर सुलखान सिंह सितंबर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे.
  • जावीद अहमद को पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नई तैनाती दी गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: सुलखान सिंह उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे. राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश पुलिस में शीर्ष स्तर पर किए गए बड़े फेरबदल में 12 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया.

गृह विभाग के अनुसार, सुलखान सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे. उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की है. वर्ष 1980 बैच के आईपीएस अफसर सिंह सितंबर 2017 में सेवानिवृत्त होंगे.

सुलखान सिंह जावीद अहमद का स्थान लेंगे, जिन्हें पुलिस महानिदेशक (पीएसी) के पद पर नई तैनाती दी गई है.

इसके अलावा सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी को अपर पुलिस महानिदेशक (आर्थिक अपराध शाखा) के साथ-साथ लॉजिस्टिक्स का अतिरिक्त प्रभार भी दिया है. वह आदित्य मिश्र का स्थान लेंगे, जिन्हें प्रदेश का नया अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है.

सूर्य कुमार को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अध्यक्ष बनाए रखा गया है. पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना मुख्यालय) जवाहर लाल त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) बनाया गया है.

पुलिस महानिदेशक (होमगार्डस) आलोक प्रसाद को वर्तमान पद के साथ पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) भवेश कुमार सिह को अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) के पद पर भेजा गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (एटीसी) सीतापुर विजय कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) के पद पर नई तैनाती दी गई है. प्रतीक्षारत पुलिस महानिरीक्षक आलोक सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी पश्चिमी जोन) बनाया गया है.

पुलिस महानिदेशक के सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंघल को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) के पद पर नियुक्त किया गया है. नवनीत सिकेरा को पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी मध्य जोन) लखनऊ के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करके पुलिस महानिरीक्षक (वूमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर बनाए रखा गया है. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com