विज्ञापन

सपा उपचुनाव में हार नहीं पचा पाई और अपने नेताओं को भड़काकर...: संभल हिंसा पर इंद्रेश कुमार 

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की जमकर तारीफ की. जानिए और क्या-क्या कहा रणदीप सिंह की रिपोर्ट में...

सपा उपचुनाव में हार नहीं पचा पाई और अपने नेताओं को भड़काकर...: संभल हिंसा पर इंद्रेश कुमार 
इंद्रेश कुमार भारत के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक राष्ट्रवादी संगठन के मार्गदर्शक हैं.

बरेली में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सपा उपचुनाव में हार नहीं पचा पाई और अपने नेताओं को भड़काकर संभल में हिंसा करा दी. उन्होंने कांग्रेस, बसपा, सपा को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि बीजेपी को आप वोट नही देंगे, आप नफरत उगलेंगे, आपके मन में जहर है, फिर भी वो आपको राशन, आवास, पैसा, आयुष्मान कार्ड दे रही है. वो आपको फायदा दे रहे हैं, आपसे वोट नहीं ले रहे हैं. 

सपा, बसपा, कांग्रेस ने क्या दिया?

इंद्रेश कुमार ने सोमवार को बरेली पहुंचे थे. वो राजकीय इंटर कॉलेज में बने ऑडिटोरियम में भारतीय सद्भावना मंच युवा प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में 'आओ जुड़े अपनी जड़ों से' विषय के मुख्य वक्ता थे. उन्होंने वहां आए अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की मुसलमानों के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस ने कोई स्कीम लाई हो तो मुझे बताएं, जबकि बीजेपी जानती है आप उसे वोट नहीं देंगे, आप हमारे खिलाफ नफरत उगलेंगे, आपके मन में जहर है तो भी आपको आयुष्मान कार्ड दे रहे हैं, राशन दे रहे हैं, शौचालय दे रहे हैं, पैसा दे रहे हैं, आवास दे रहे हैं, वो आपको फायदा दे रहे हैं, आपसे वोट नहीं ले रहे हैं.

'वक्फ बिल मुस्लिमों की मांग'

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक ने वक्फ बिल के बारे में कहा कि ये मुसलमानों की मांग है कि वक्फ बोर्ड बने. सरकार बिल संशोधन नहीं कर रही, बल्कि मुसलमान चाह रहे हैं कि वक्फ बिल में संशोधन होना चाहिए. मुसलमानों के अलग-अलग वर्ग के लोग शिया, सुन्नी, फकीर समेत 5 बोर्ड की मांग कर रहे हैं. दरअसल, इंद्रेश कुमार भारत के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नामक राष्ट्रवादी संगठन के मार्गदर्शक हैं. इंद्रेश कुमार लगातार मुसलमानों को आरएसएस से जोड़ने का काम कर रहे हैं. वो मुसलमानों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुसलमान को अपने वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने वाली पार्टियां अब मुसलमान को बेवकूफ नहीं बना सकतीं. आज का मुसलमान जाग चुका है. वह जानता है कि आज उसका हित किसमें है. वक्फ संशोधन बिल में कोई भी ऐसी बात नहीं है, जिससे मुसलमानों को नुकसान होगा. बिल में सही मायने में मुसलमान के लिए खुशियां ही खुशियां हैं. 

मोदी-योगी सरकार की तारीफ की

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की जमकर तारीफ की. उन्होंने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा की सरकार सबकुछ जानते हुए भी कि आप उसे वोट नही देंगे, आप उसे और आरएसएस को गालियां देंगे, आपके लिए काम कर रही है. मैं कहता हूं आप खूब गालियां दें, मैं भी आपको गालियां सिखा दूंगा, लेकिन आप गाली देते रहें और सरकार की योजनाओं का फायदा भी लेते रहें.

"जान से मारने...": दाऊद इब्राहिम पर ललित मोदी ने किया बड़ा खुलासा

संभल हिंसा में सपा सांसद समेत 800 पर केस, इंटरनेट बंद, योगी सरकार पर भड़के बर्क और अखिलेश यादव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com