विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2019

अपनी जान छुड़ाने के लिए बलात्कार पीड़िता को सरकार ने दिल्ली भेजा : अखिलेश यादव

गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती पर उसके साथ बलात्कार करने के दो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.

अपनी जान छुड़ाने के लिए बलात्कार पीड़िता को सरकार ने दिल्ली भेजा : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने पीड़ि‍ता के परिवार को न्‍याय दिलाने का भरोसा दिलाया
उन्नाव:

उन्नाव (Unnao Case) में बलात्कार के बाद जलाई गयी पीड़िता के परिजन से मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Yadav) यादव ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए हमारी पार्टी संघर्ष करेगी. अखिलेश यादव शनिवार दोपहर बाद उन्‍नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर भाटन खेड़ा गांव पहुंचे. यहां पर उन्‍होंने बीते पांच दिसम्‍बर को जिंदा जलाई गयी युवती के परिजन से मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी और परिवार को न्‍याय दिलाने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती पर उसके साथ बलात्कार करने के दो आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. करीब 90 फीसदी तक जल चुकी लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां छह दिसंबर रात उसकी मौत हो गयी.

यूपी के फतेहपुर में दोहराया गया 'उन्नाव कांड', बलात्कार के बाद पीड़िता को जिंदा जलाया

सपा अध्यक्ष ने बलात्कार पीड़िता के पिता से बातचीत में स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली. इलाज के लिए दिल्‍ली भेजने के सवाल पर यादव ने कहा कि सरकार ने पीड़िता को उसकी जान बचाने के लिए नहीं अपनी जान छुड़ाने के लिए दिल्ली भेजा था. यहां पर राजनीति न हो इसलिए दिल्ली भेजा. सपा मुखिया ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी बनती है कि परिवार को न्याय मिले. जो दोषी हैं, उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले.

VIDEO: उन्नाव बलात्कार मामला: 42 घंटे का संघर्ष और फिर मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com