फाइल फोटो
- दो सगे भाइयों की सांप के काटने से मौत
- बलिया जिले की घटना
- डॉक्टर के पास जाते तो बच सकती थी जान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना इलाके में सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. पुलिस ने आज बताया कि राजकुमार राम के दो बेटे रवि (10) और अक्षय (13) कल रात एक ही चारपायी पर सोये थे. रात में चारपायी पर चढ़े सांप ने दोनों को डस लिया. पुलिस के अनुसार, परिवार वालों ने इलाज कराने की बजाय झाड़ फूंक कराना शुरू किया. कुछ राहत हुई तो दोनों भाइयों को घर ले आये लेकिन कुछ देर बाद उनकी हालत फिर बिगड़ने लगी. पुलिस ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गौरतलब है कि इससे पहले भी सांप के डंसने के बाद लोगों को किसी डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए उनको तंत्रमंत्र से इलाज करने की कोशिश की गई और इसके चक्कर में उनकी मौत हो गई.
काजल राघवानी ने काले चश्मे में किया ऐसा डांस, ये एक्टर बोला- है टमाटर के चटनिया भऊजी पटनिया...देखें Video
सांप डंसे तो क्या अपनाएं उपाय
अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई
काजल राघवानी ने काले चश्मे में किया ऐसा डांस, ये एक्टर बोला- है टमाटर के चटनिया भऊजी पटनिया...देखें Video
सांप डंसे तो क्या अपनाएं उपाय
- अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) निशान बनाते हुये चीरा लगा दें और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे का बांध ताकि जहर ऊपर न चढ़े.
- पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं.
- जितनी जल्दी हो सके किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और हो सके तो किस सांप ने काटा है इसकी भी जानकारी दें.
- एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें.
अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं