विज्ञापन
This Article is From May 26, 2019

अमेठी: स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) की अज्ञात बमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

अमेठी: स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
स्मृति ईरानी के करीबी थे सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh)
अमेठी:

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी  (Smriti Irani)  के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) की अज्ञात बमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना की जांच जारी है. इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) को शनिवार रात करीब 11.30 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

स्मृति ईरानी की जीत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया Tweet, लिखा-पंगा मत लेना


लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के दौरान जूता वितरण प्रकरण में सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) काफी चर्चा में रहे थे. उन्हें स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का करीबी माना जाता था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने स्मृति ईरानी  (Smriti Irani) पर बरौलिया गांव के लोगों को जूते बांटने का आरोप लगाते हुए इसे अमेठी के लोगों का अपमान बताया था.

राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में इस बार मिल सकती है पहले से भी बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि अमेठी के बरौलिया गांव को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parrikar) ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने लोकसभा चुनाव में गांव-गांव जाकर स्मृति ईरानी  (Smriti Irani) का प्रचार किया था. सुरेंद्र सिंह को अक्सर जनसभा के दौरान भी देखा जाता था. कई मौकों पर स्मृति ईरानी  ने उनके काम की तारीफ भी की थी.

VIDEO: अमेठी से जीतने के बाद बोलीं स्मृति ईरानी- एक बार वादा किया है तो निभाऊंगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
अमेठी: स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com