विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से 6 की मौत

नाव में सवार बच्चे और युवक बिना चप्पू के हाथ और चप्पलों से नाव चलाने की कोशिश कर रहे थे.

यूपी के बहराइच में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से 6 की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
  • मेला देखकर वापस अपने गांव लौट रहे थे सभी लोग
  • नाव पलटने से 9 लोग डूबे, 3 तैरकर बाहर आए
  • दो बच्चों सहित 6 लोगों के शव बरामद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सरयू नदी में शनिवार सुबह एक नाव पलटने से दो बच्चों सहित नौ लोग डूब गए. इनमें से छह लोगों की मौत हो गई. तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव में सवार बच्चे और युवक बिना चप्पू के हाथ और चप्पलों से नाव चलाने की कोशिश कर रहे थे. नाव सवार ये लोग नदी की आधी चौड़ाई पार भी कर चुके थे. बीच नदी में पहुंचने के बाद नाव में पानी भरना शुरू हो गया और वह डूब गई. जिलाधिकारी अजयदीप सिंह ने बताया कि रामगांव इलाके में लगा मेला देखने के लिए शुक्रवार रात पास के गांव के कुछ लोग आए थे. सुबह नौ लोग नाव से सरयू नदी पार कर वापस जा रहे थे, उसी दौरान नाव में पानी भरने से वह डूब गई.

यह भी पढ़ें : पटना : गंगा में स्नान करने गए एक ही परिवार के 6 लोग डूबे

जिलाधिकारी ने बताया कि नाव में सवार तीन लोग तैरना जानते थे, वे सुरक्षित बाहर निकल आए और अन्य को बचाने के लिए मदद मांगने लगे. सुबह 6 बजे डायल 100 से जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का पूरा अमला राहत कार्य में लग गया.

VIDEO : यमुना नदी में नाव डूबी, 22 की मौत
मारे गऐ सभी छह लोगों के शव बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com