विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

उत्तर प्रदेश: रामपुर में मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाश गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी सहित 5 घायल

रामपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरन छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी और दो बदमाश घायल हुए हैं.

उत्तर प्रदेश: रामपुर में मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाश गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी सहित 5 घायल
इस मुठभेड़ में दो कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मी और दो बदमाश घायल हो गए (फाइल फोटो)
रामपुर: रामपुर जिले की पुलिस ने शनिवार तड़के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में दो कोतवाल सहित तीन पुलिसकर्मी और दो बदमाश घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि राजकीय मुद्रणालय के पास लूट को अंजाम देने वाले बदमाश माल बांट कर अगली घटना की तैयारी कर रहे हैं. इस सूचना पर थाना सिविल लाइन व थाना कोतवाली मौके पर पहुंची और घेराबंदी की. इस बीच पहुंचे बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए गोलीबारी शुरू कर दी.
मुजफ्फरनगर : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया लूट का आरोपी
पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में दो बदमाश रियासत अली व इलियास पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एसएचओ कोतवाली मनोज सिंह व एसएचओ सिविल लाइन वीके मिश्रा व आरक्षी भूपेंद्र सिंह के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. 
तीन लोगों का अपहरण करके उन्हें जिंदा जलाने वाला कुख्यात डकैत ललित पटेल मारा गया
पुलिस ने फिर भी बदमाशों का सामना किया और घेराबंदी कर छह बदमाशों रियासत अली, इलियास, जहीर खान, इरशाद, निसार उर्फ पुन्नू उर्फ मुल्ला जी और हासिम को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

VIDEO: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुठभेड़ में छह बदमाशों को पकड़ा गया है, जिनके कब्जे से दो कारें, तीन तमंचे 315 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, एक तंमचा 32 बोर, एक पिस्तौल 9 एमएम, 10 जीवित व पांच खोखा कारतूस, लूट को 353 ग्राम सोना, दो किलोग्राम 200 ग्राम चांदी व 8,000 रुपये बरामद किए गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com