विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

सीतापुर: फुल स्‍पीड से आ रही कार का एक्‍सीडेंट, बकरी चरा रहे चार बच्चों की मौत

अटरिया पुलिस थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि कल शाम एक लड़की सहित चार बच्चे सड़क किनारे बकरियां चरा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी.

सीतापुर: फुल स्‍पीड से आ रही कार का एक्‍सीडेंट, बकरी चरा रहे चार बच्चों की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
सीतापुर: जिले के अटरिया गांव में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 के किनारे बकरी चरा रहे चार बच्चों की मौत हो गई. अटरिया पुलिस थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि कल शाम एक लड़की सहित चार बच्चे सड़क किनारे बकरियां चरा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी.

बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बच्चों की पहचान नीरज (15), विकास (12), राजवीर (10) तथा मानसी (11) के तौर पर हुई है.

पढ़ें: राजगढ़- स्कॉर्पियो नाले में गिरी, चार लोगों की मौत

घटना के बाद गांव वालों ने राजमार्ग जाम कर दिया और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com