- यूपी में बीजेपी के और विधायक पर बलात्कार का आरोप
- भदोही के विधायक पर बलात्कार का आरोप
- पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा बढ़ा दी है
भदोही से बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके तीन बेटों और तीन भतीजों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता को मुकदमा वापस लेने की धमकी मिलने के बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उससे अवैध सम्बन्ध की शुरुआत करने वाले विधायक के भतीजे संदीप तिवारी ने फेसबुक पर धमकी देते हुए कहा है कि मामला वापस ले लो वरना तेरे भाइयों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा की महिला की सुरक्षा में दो महिला और एक पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं जो चौबीसों घंटे उसके साथ रहेंगे. महिला की शिकायत पर बुधवार को भदोही से भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी सहित सात लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है. सिंह ने बताया कि महिला ने 10 फरवरी को एक तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके साथ भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और अन्य ने एक होटल में एक महीना तक बारी-बारी से बलात्कार किया. इसके अलावा एक बार जब वह गर्भवती हुई तो ज़बरदस्ती उसका गर्भपात करा दिया.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा को सौंपी गई थी. महिला के बयान और होटल सहित तमाम बिन्दुओं पर जांच के बाद भाजपा विधायक समेत सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 164 के तहत पीड़ित महिला का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज हो गया है. उन्होंने कहा कि महिला की मेडिकल जांच शनिवार को होनी है. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए विधायक से संपर्क किए जाने पर उनका मोबाइल फोन बंद मिला.
देखें Video: योगी के एक और विधायक बलात्कार के आरोपों से घिरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं