विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2024

सिक्‍योरिटी गार्डों ने लाठी-डंडों से युवक को जमकर पीटा, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार 

नोएडा की एक सोसाइटी में सिक्‍योरिटी गार्डों ने एक युवक को जमीन पर गिराकर उसकी जमकर पिटाई की है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सुपरवाइजर सहित चार गार्डों को गिरफ्तार किया है.

सिक्‍योरिटी गार्डों ने लाठी-डंडों से युवक को जमकर पीटा, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार 
नई दिल्‍ली :

नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी देखने को मिली है. यहां के सेक्टर 113 क्षेत्र में स्थित सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ दो लोगों का विवाद हो गया, जिसके बाद वहां मौजूद सुपरवाइजर और गार्डों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर युवक को अधमरा कर दिया. साथ ही सिक्‍योरिटी गार्डों ने उसके साथियों को भी पीटकर भगा दिय. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत चार गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

सोसाइटी के अंदर कई सिक्योरिटी गार्डों ने एक युवक को जमीन पर गिराकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. इस घटना का एक मिनट 26 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में बेसुध नजर आ रहा है युवक 

इस वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड जमीन पर पड़े युवक को इस कदर बेरहमी से पिटाई कर रहें कि वह बेसुध पड़ा हुआ है. वह किसी तरह से पिटाई का विरोध करता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड कुछ अन्य युवकों के साथ पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह वीडियो सेक्टर-75 स्थित फ्यूटेक गेटवे सोसाइटी का है. 

कहासुनी के बाद हुआ था झगड़ा 

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है. रविवार रात बाइक सवार तीन युवक सोसाइटी के एक फ्लैट में अपने परिचित से मिलने आए थे. तीनों युवकों की सिक्योरिटी गार्डों से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद यह मारपीट हुई. 

उन्‍होंने बताय कि वीडियो को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है. सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत चार गार्डों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें :

* आशिकी का राज खुलने पर पत्नी पर चढ़ी सनक, प्रेमी संग कैंची घोप की पति की हत्या
* Noida : लोन दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार
* धुआं-धुआं, अफरातफरी...देखिए जब नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग..Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com