विज्ञापन

सौरभ की लाश वाले नीले ड्रम में पौधा क्यों लगाना चाहती थीं मुस्कान, जानें क्या था फुल प्रूफ प्लान

मुस्कान और साहिल ने जिस ड्रम में सौरभ के शव के टुकड़े कर सीमेंट डाला था, उसमें पहले मुस्कान ने पौधा लगाने की योजना बनाई थी. मुस्कान ने बताया कि उसकी योजना थी कि वो शव पर मिट्टी डालकर पौधा लगाएगी.

सौरभ की लाश वाले नीले ड्रम में पौधा क्यों लगाना चाहती थीं मुस्कान, जानें क्या था फुल प्रूफ प्लान
(फाइल फोटो)
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने देशभर में लोगों को हिलाकर रख दिया. सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया, उसने सभी को हैरान ही नहीं बल्कि परेशान भी कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या के लिए लंबी प्लानिंग की थी और बहुत ही चतुराई से उसकी हत्या को अंजाम दिया था. इसी बीच मुस्कान ने एक बड़ा खुलासा किया है. 

ड्रम में शव पर मिट्टी डालकर पौधा लगाने की थी योजना

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान और साहिल ने जिस ड्रम में सौरभ के शव के टुकड़े कर सीमेंट डाला था, उसमें पहले मुस्कान ने पौधा लगाने की योजना बनाई थी. मुस्कान ने बताया कि उसकी योजना थी कि वो शव पर मिट्टी डालकर पौधा लगाएगी. हालांकि, ड्रम से शव की गंध आने के डर से दोनों ने ड्रम को सीमेंट डालकर सील कर दिया था. इतना ही नहीं मुस्कान हर हाल में साहिल को हासिल कर लेना चाहती थी और इसलिए वह स्नैपचैट पर साहिल की मां बनकर उससे बातचीत किया करती थी. 

सौरभ राजपूत हत्याकांड में हुए कुछ बड़े खुलासे 

  • सौरभ के शव के किए थे 15 टुकड़े
  • ड्रम में सीमेंट से छिपाया था सौरभ का शव
  • मुस्कान और साहिल दोनों हैं ड्रग एडिक्ट
  • मुस्कान एक हफ्ते से कर रही थी सौरभ पर चाकू से हमला करने की तैयारी 
  • जेल के बैरक में साहिल और मुस्कान ने साथ रहने की भी की थी मांग
  • जेल में हैं मुस्कान और साहिल
  • साहिल पर जेल के अन्य अपराधियों ने किया हमला
  • सौरभ और मुस्कान की है 6 साल की बेटी
  • बेटी के सामने ही साहिल और मुस्कान करते थे अश्लीलता 
  • सौरभ की हत्या के बाद हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे साहिल और मुस्कान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: