
उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी को लेकर अधिवक्ताओं में उबाल है. ऐसे में संभल कचहरी के अधिवक्ता बाजार में जुलुस निकाल रहे हैं और पुरानी तहसील पर नारेबाजी कर रहे हैं. सभी अधिवक्ता, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और गिरफ्तार किए गए जफर अली को सभी अपना नेता बता रहे हैं. यह संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला है.
यहां आपको बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है. जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में आरआरएफ मौजूद है. पीएसी एवं आरएएफ को पहले से ही शाही मस्जिद पर तैनात कर दिया गया है. शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने पूरे शहर पर नजर रखी हुई है. साथ ही सीसीटीवी ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. ऐसा करने का केवल एक ही उद्देश्य है कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और आम जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
एडवोकेट शकील अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एडवोकेट जफर अली हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. पुलिस ने उन्हें गलत तरीके से गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं है. अज्ञात में उनका चालान किया गया है. प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों का यह गलत कदम है. पूरे जिले के अधिवक्ता उनके साथ हैं.
अधिवक्ता अमित उठबाल ने बताया कि बार के अध्यक्ष ने हमें समर्थन के लिए एक पत्र दिया है. यह लड़ाई वकील परिवार की है, तो वकील परिवार एकजुटता के साथ पूरे देश में समर्थन के लिए खड़ा है. तत्काल एक बैठक बुलाई जाएगी. बैठक के बाद जो भी निर्णय होगा, 100 प्रतिशत पॉजिटिव ही आएगा. निर्णय से बार को अवगत कराके हम उनके साथ खड़े रहेंगे. (इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं