विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2020

लखनऊ होर्डिंग्स मामले पर बोली सदफ जफर, 'हमारे परिवार की जिंदगी भी खतरे में डाल रही है सरकार'

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सभी जगहों से होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ होर्डिंग्स मामले पर बोली सदफ जफर, 'हमारे परिवार की जिंदगी भी खतरे में डाल रही है सरकार'
लखनऊ होर्डिंग्स मामले को लेकर सदफ जफर ने अपनी बात रखी है.
  • सदफ जफर ने लखनऊ होर्डिंग्स मामले पर बयान दिया है
  • सदफ ने कहा कि सरकार ने हमारे परिवार की जान को भी खतरे में डाल दिया है
  • हाईकोर्ट ने मामले में होर्डिंग्स हटाने को कहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

लखनऊ होर्डिंग मामले (Lucknow Hoarding Case) में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने योगी सरकार को सभी जगहों से होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए हैं. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेत्री सदफ जफर ने NDTV से बातचीत में कहा, 'वहां सिस्टम की जो हिंसक बातें थीं उनको दोहराते हुए भी मेरी रूह कांपती है. वे कह रहे थे कि इन दंगाइयों की और बड़ी तस्वीरें लगाई जानी चाहिए. उन्हें और ज्यादा उजागर करना चाहिए और जो उन्होंने कहा कि उसे मैं दोहराना नहीं चाहती हूं. क्योंकि मैं इस मामले को और बढ़ाना नहीं चाहती हूं.'

सदफ ने आगे कहा, 'यह स्थिति बेहद भयानक और डरावनी थी. मैं यह कहना चाहती हूं कि ये जो आपने हमें दोषी बनाकर हमारी तस्वीर लगा दी. हमारी तस्वीरें लगाकर आपने न केवल हमारी बल्कि हमारे परिवार और बच्चों की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल दिया. आपके हिसाब से हमने गलत किया. उन्होंने तो कुछ नहीं किया. आपने जो हमें दोषी बनाकर पेश किया है भीड़तंत्र के सामने वो बेहद खतरनाक है.'

लखनऊ होर्डिंग मामला : इलाहाबाद HC ने पोस्टर हटाने के दिए निर्देश, प्रशासन से 16 मार्च तक मांगी रिपोर्ट

बता दें, लखनऊ होर्डिंग मामले (Lucknow Hoarding Case) में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने राज्य सरकार को सभी जगहों से होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही अदालत ने लखनऊ प्रशासन से 16 मार्च तक इस मामले में रिपोर्ट भी मांगी है. हाईकोर्ट ने रविवार को यानी छुट्टी वाले दिन इस केस में सुनवाई करते हुए सोमवार को आदेश जारी करने की बात कही थी.

होर्डिंग मामले पर बोले पूर्व IPS अफसर एसआर दारापुरी- सरकार ने खतरे में डाली हमारी जिंदगी

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर (Govind Mathur) ने होर्डिंग मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Govt) के उस फैसले से जुड़ा है, जिसके तहत राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीते गुरुवार कुछ होर्डिंग्स लगा दिए गए थे. इन होर्डिंग्स में 53 लोगों के नाम, उनकी तस्वीर और पता दर्ज हैं. पूर्व आईपीएस अफसर एस.आर. दारापुरी (SR Darapuri) और सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेत्री सदफ जफर (Sadaf Zafar) का भी इसमें नाम है.

VIDEO: एसआर दारापुरी को CAA का विरोध करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया था गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com