उत्तर-प्रदेश के मेरठ जिले में आरएसएस के एक कार्यकर्ता का शव मिला (फाइल फोटो)
लखनऊ:
उत्तर-प्रदेश के मेरठ जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
केरल के त्रिसूर में RSS कार्यकर्ता की हत्या, मर्डर केस में जमानत पर जेल से था बाहर
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सुनील गर्ग के रूप में की गई है. वह लोहे के एक मशहूर व्यापारी भी थे. उन्हें अंतिम बार रविवार को भाजपा के नगर निगम प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते देखा गया था. पुलिस अधीक्षक मानसिंह (शहर) ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. उनकी मोटरसाइकिल एक पार्किंग से बरामद कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि हत्या होने से पहले वह कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
VIDEO: यूपी के गाजीपुर में RSS के ब्लॉक प्रमुख की हत्या
इधर, शहर के भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को जल्द से जल्द इस हत्याकांड को सुलझाने की चेतावनी दी है.
(आईएएनएस से इनपुट)
केरल के त्रिसूर में RSS कार्यकर्ता की हत्या, मर्डर केस में जमानत पर जेल से था बाहर
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान सुनील गर्ग के रूप में की गई है. वह लोहे के एक मशहूर व्यापारी भी थे. उन्हें अंतिम बार रविवार को भाजपा के नगर निगम प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते देखा गया था. पुलिस अधीक्षक मानसिंह (शहर) ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. उनकी मोटरसाइकिल एक पार्किंग से बरामद कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि हत्या होने से पहले वह कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
VIDEO: यूपी के गाजीपुर में RSS के ब्लॉक प्रमुख की हत्या
इधर, शहर के भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को जल्द से जल्द इस हत्याकांड को सुलझाने की चेतावनी दी है.
(आईएएनएस से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं