विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

जालौन में गिट्टी से भरा डंपर झोपड़ी पर पलटा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

जालौन में गिट्टी से भरा डंपर झोपड़ी पर पलटा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
सड़क के किनारे झोपीड़ी बनाकर रह रहे लोहार के परिवार पर गिट्टी से भरा डंपर पलट गया.
जालौन: जालौन के शहर कोतवाली मार्ग पर रविवार तड़के गिट्टी से लदा एक डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया, जिससे उसमें दबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ने बताया कि पछइहा में गिट्टी लदा एक डंपर रविवार तड़के करीब तीन बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया, झोपड़ी में कुनबे के सभी पांच सदस्य उस समय सो रहे थे.

डंपर के पलटने का शोर सुनकर आसपास की झोपड़ियों में सो रहे लोग जाग गए और घटना को देखकर कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन के द्वारा डंपर को वहां से हटाया और गिट्टी के ढेर में दबे लोगों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि लोहारों का कुनबा खड़ी बैलगाड़ी में अस्थाई तौर पर बनी झोपड़ी बनाकर रह रहा था. डंपर की चपेट में आकर कुनबे के मुखिया पप्पू , उसकी पत्नी, बेटी नंदिनी (15), बेटे विजय (12) और जय (9 साल) की मौत हो गई.

एसपी ने बताया कि सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Road Accident, Jalaun, जालौन, गिट्टी लदा एक डंपर, 5 लोगों की मौत, 5 Died
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com