विज्ञापन

लाश देख सपेरे ने बताया सच, मेरठ की 'विषकन्या' पत्नी का कैसे खुला राज, पढ़ें पूरी कहानी

Ravita Amardeep Snake Bite Case: अमित और रविता के 3 से 5 साल के 3 बच्चे हैं. आज ये तीनों बच्चे अपनी मां से मिलने थाने भी आए थे. मेरठ की मुस्कान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ, वहीं एक और कांड सुनकर मेरठ के लोग हैरान हैं.

लाश देख सपेरे ने बताया सच, मेरठ की 'विषकन्या' पत्नी का कैसे खुला राज, पढ़ें पूरी कहानी
 Amit Kashyap Murder Meerut Like Muskan Sahil: रविता और अमरदीप अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

 Amit Kashyap Murder Meerut Like Muskan Sahil: किस्सों-कहानियों में विषकन्याओं का जिक्र हर किसी ने सुना होगा. मगर मेरठ में एक सच की विषकन्या देखने को मिली है. इसका नाम रविता है. है तो ये एक साधारण महिला, मगर इसने जो जुर्म किया है, वो न सिर्फ खौफनाक है, बल्कि जहरीला भी है. इसी कारण लोग इसे विषकन्या कह रहे हैं. इसने एक बार बार मुस्कान की याद ताजा कर दी. मुस्कान ने अपने पति को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने को काटकर ड्रम में बंद कर दिया था. मगर मुस्कान की तरह आखिरकार ये भी पकड़ी गई.  

मेरठ की रविता ने क्या किया

Latest and Breaking News on NDTV

रविवार सुबह मेरठ के अकबरपुर सादात गांव के रहने वाले अमित की सांप के डसने से मौत की सूचना पर पड़ोसी उसके घर इकट्ठा हो गए. वहां देखा कि अमित का शव बिस्तर पर पड़ा है और एक सांप उसे बार-बार डस रहा है. आनन-फानन में पड़ोस के गांव से एक सपेरे को बुलाया गया. सपेरे ने सांप को तो पकड़ लिया, लेकिन ये कहकर सबको चौंका दिया कि अमित की मौत के लक्षण सांप काटने के नहीं हैं. उसकी मौत सांप के काटने से नहीं हुई है.

मेरठ की रविता पर कैसे शक हुआ

Latest and Breaking News on NDTV

पड़ोस के साजिद ने बताया कि अमित की मां को पहले से अपनी बहु रविता पर शक था. पिछले कुछ महीनों ने अमित की पत्नी रविता की अमित के ही एक दोस्त अमरदीप के साथ नजदीकियां बढ़ रही थीं. अमित और अमरदीप एक ही गांव के रहने वाले हैं और टाइल्स लगाने का काम करते-करते दोनों में दोस्ती हो गई थी. इसी वजह से अमरदीप का पिछले एक साल से अमित के घर ज्यादा आना जाना था. जब सपेरे ने सांप काटने से मौत की संभावना से इनकार किया तो अमित की मां का शक गहरा हो गया, और उसने चीख-चीखकर अपनी बहु रविता पर अपने बेटे की हत्या के आरोप लगाए. सूचना पर पुलिस आई, और पुलिस ने FIR दर्ज कर अमित का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी मौत का कारण सांप काटने की बजाय दम घुटने से आया. अब पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

रविता और अमरदीप ने पुलिस को बताई सारी कहानी

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस जांच में रविता और अमरदीप ने हत्या करने की अपनी साजिश को बयान किया तो सबके होश उड़ गए. रविता ने आरोप लगाया कि उसका पति अमित रोज उसके साथ मारपीट करता था. इस उत्पीड़न से तंग आकर रविता ने अमरदीप की मदद से ऐसा कांड कर डाला. दोनों पिछले कई दिनों से अमित की हत्या की योजना बना रहे थे. दोनों ने योजना बनाई कि सोते समय अमित को मारकर उसके पास सांप छोड़ देंगे, ताकि किसी को उन दोनों पर शक ना हो और अमित की मौत को नेचुरल मौत मान लिया जाए. सांप लाने का काम रविता ने अमरदीप को दिया, मगर अमरदीप को ऐसा सांप मिल नहीं पा रहा था, इसलिए ये योजना काफी दिनों तक टलती रही.

मेरठ के अमित को कैसे मारा गया

Latest and Breaking News on NDTV

शनिवार को अमित के साथ रविता सहारनपुर स्थित मां शकुंभरी देवी मंदिर घूमने गई. रात में लौटने पर अमित थका होने के कारण खाना खाकर सो गया.पुलिस का कहना है कि रविता ने दूध में नींद की दवा देकर अमित को बेहोश किया. फिर रात में किसी समय रविता ने अमरदीप को बुलाया, जो अपने साथ थैले में एक सांप भी लेकर आया. ये सांप अमरदीप ने किसी सपेरे से एक हजार रुपये में खरीदा था. दोनों ने मिलकर गला दबाकर अमित की हत्या कर दी. बाद में योजना के अनुसार, अमित के बिस्तर में सांप छोड़कर ऊपर से रजाई से ढक दिया. इसके बाद अमरदीप चला गया. सुबह जब आठ बजे तक भी अमित नहीं उठा तो उसकी मां ने किसी को अंदर के कमरे में भेज कर दिखवाया. रजाई हटाई गई तो सांप दिखाई दिया, जो उसे बार-बार डस रहा था. 

मेरठ के SP देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है. अमित और रविता के 3 से 5 साल के 3 बच्चे हैं. आज ये तीनों बच्चे अपनी मां से मिलने थाने भी आए थे. मेरठ की मुस्कान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ, वहीं एक और कांड सुनकर मेरठ के लोग हैरान हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: