योगी सरकार ने प्रदेश में अवैध कब्जों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. लखनऊ के अकबरनगर से अवैध कब्जा हटाने की तस्वीरें अभी तक लोगों के जहन में ताजा ही है. खैर, आज बात हो रही है प्रयागराज की, जहां के पार्क से अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को उल्टे पांव वापस दौड़ना पड़ गया. नहीं समझे ना... दरअसल हुआ ये कि फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य ने हाथ में राइफल लेकर नगर निगम की टीम को ही दौड़ा लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अमरनाथ की दबंगई का ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है. उन पर नगर निगम की टीम के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है.
बता दें कि पूरा मामला एक पार्क पर अवैध कब्जे के विवाद से जुड़ा हुआ है. धूमनगंज के प्रीतम नगर में नगर निगम की टीम विवेकानंद पार्क को साफ करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची थी, कि तभी वहां सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य भी पहुंच गए. उन्होंने नगर निगम की टीम से बहस शुरू कर दी और इस दौरान बात ज्यादा बढ़ने पर उन्होंने बंदूक लेकर नगर निगम के कर्मचारियों को दौड़ा लिया.
उत्तरप्रदेश : प्रयागराज से समाजवादी पार्टी के नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें SP नेता नगर निगम के कर्मचारियों को राइफल लेकर दौड़ाते नजर आ रहे है. दरअसल प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के एक पार्क पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद नगर निगम की टीम पार्क को साफ… pic.twitter.com/xchNvZ8daC
— NDTV India (@ndtvindia) August 21, 2024
इस पार्क में सितंबर के पहले हफ्ते में गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है. इससे पहले नगर निगम की टीम यहां जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने पहुंची थी. तभी सपा नेता से झड़प हो गई और वीडियो में दिख रहा है कि अमरनाथ मौर्य ने निगम अफसरों को राइफल से खदेड़ने की कोशिश की. पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
बात तो तब बढ़ गई जब सपा नेता हनक दिखा थे और पार्क से अवैध कब्जा हटाए जाने को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली और वो भी इस बवाल के बीच पहुंचे लेकिन गनीमत ये रही कि विवाद आपसी मार-पिटाई तक नहीं पहुंचा. प्रशासनिक कर्मचारियों ने मामले को संभाल लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं