विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2018

महिला पत्रकार के घर पासपोर्ट सत्यापन के लिए पहुंचा पुलिसकर्मी, कहा- आओ मेरे गले लग जाओ

पत्रकार ने ट्विटर पर इस घटना की शिकायत करते हुए लिखा कि पुलिसकर्मी ने उनसे कहा, “ मैंने आपके सत्यापन का काम कर दिया. अब आप मुझे क्या देंगी ?”

महिला पत्रकार के घर पासपोर्ट सत्यापन के लिए पहुंचा पुलिसकर्मी, कहा- आओ मेरे गले लग जाओ
गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
  • उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया मामला
  • पुलिसकर्मी ने महिला पत्रकार से किया आपत्तिजनक व्यवहार
  • पासपोर्ट सत्यापन के बदले गले लगाने को कहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिसकर्मी द्वारा महिला पत्रकार से आपत्तिजनक व्यवहार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी महिला पत्रकार के घर पासपोर्ट नवीनीकरण के सत्यापन के लिए गया था. इसी दौरान उसने पत्रकार के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. साहिबाबाद की वसुंधरा कालोनी में रहने वाली पत्रकार ने ट्विटर पर इस घटना की शिकायत करते हुए लिखा कि पुलिसकर्मी ने उनसे कहा, “ मैंने आपके सत्यापन का काम कर दिया. अब आप मुझे क्या देंगी ?” इसके बाद पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर गले लगने को कहा. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रशिक्षु प्रशिक्षु एसआई देवेंद्र चौधरी 12 जुलाई को महिला पत्रकार के घर सत्यापन के लिए गया था. इसी दौरान उसने आपत्तिजनक व्यवहार किया.

महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज, एसएचओ लाइन हाजिर

गाजियाबाद के पुलिस प्रमुख वैभव कृष्ण ने बताया कि आरोपी प्रशिक्षु प्रशिक्षु एसआई देवेंद्र चौधरी को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दे दिये गए हैं. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जिम्मेदारी इंदिरापुरम सर्किल के सहायक पुलिस अधीक्षक रवि कुमार को सौंपी गयी है. अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी करने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी और अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में भी एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जेएनयू के छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया था. इसी दौरान महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ हुई थी. प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने फोटो पत्रकार के साथ बदसलूकी की और उसका कैमरा भी छीन लिया था. वहीं एक अखबार की महिला पत्रकार के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी. (इनपुट-भाषा) 

महिला पत्रकार ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया  

VIDEO: मुंबई में महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com