विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

बेरहम नहीं हो सकती पुलिस, उन्हें सभ्य बनना होगा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह

उन्होंने सुरक्षा बलों से कहा कि वह जाति, धर्म और क्षेत्रीयता के आधार पर देश को तोड़ने का प्रयास करने वाली घटनाओं पर प्रभावी निगरानी रखें.

बेरहम नहीं हो सकती पुलिस, उन्हें सभ्य बनना होगा : गृहमंत्री राजनाथ सिंह
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
  • कहा 21वीं सदी की पुलिस ‘बेरहम’ नहीं हो सकती है.
  • कहा पुलिस को ‘सभ्य’ बनना होगा.
  • गृहमंत्री RAF की रजत जयंती समारोह पर जवानों को संबोधित कर रहे थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ: रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की रजत जयंती समारोह पर जवानों को संबोधित करते हुए देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस व्यवस्था के सुधार हेतु कुछ सुझाव दिए हैं. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को रेखांकित किया कि 21वीं सदी की पुलिस ‘बेरहम’ नहीं हो सकती है, बल्कि उसे ‘सभ्य’ बनना होगा और पुलिसकर्मियों से कहा कि दंगे और प्रदर्शनों जैसी चुनौतिपूर्ण हालात से निपटते वक्त वे धैर्य रखें. मंत्री ने केन्द्र और राज्य दोनों पुलिस बलों से अपील की कि प्रदर्शन या दंगे जैसी स्थिति में हंगामा करने वाली भीड़ को ‘नियंत्रित करने और उनका ध्यान भटकाने’ के लिए समुचित नयी तकनीक और मनोवैज्ञानिक समाधान का प्रयोग करें. सिंह ने रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की रजत जयंती समारोह पर जवानों को संबोधित करते हुए ये बात कही.

उन्होंने सुरक्षा बलों से कहा कि वह जाति, धर्म और क्षेत्रीयता के आधार पर देश को तोड़ने का प्रयास करने वाली घटनाओं पर प्रभावी निगरानी रखें. उन्होंने कहा, ‘21वीं सदी की पुलिस बेरहम बल नहीं हो सकती है. उसे सभ्य बल बनना ही होगा. पुलिस बल और जमीनी स्तर पर काम करने वाले जवानों को दंगा और प्रदर्शन कर रही भीड़ से जैसी मुश्किल और चुनौतिपूर्ण स्थिति से निपटने के दौरान धैर्य और नियंत्रण रखना होगा.’

यह भी पढ़ें : भारत 2025-30 तक विश्व की प्रमुख तीन अर्थव्यवथाओं में होगा : राजनाथ सिंह

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि पुलिस बलों को कभी-कभी सख्ती बरतनी पड़ती है, लेकिन उन हालात में भी विवेक की जरूरत है.’ गृहमंत्री ने कहा कि वह पहले ही ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवेलॉपमेंट को कम सख्ती का रास्ता तलाशने को कह चुके हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा प्रणाली के प्रमुख ने बलों को ‘न्यूनतम बल’ का प्रयोग करके अधिकतम परिणाम पाने को कहा. आरएएफ में अभी दस बटालियन काम कर रहे हैं और वह साम्प्रदायिक रूप से और सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील दस शहरों में पदास्थापित हैं.

VIDEO : राजनाथ सिंह ने कहा- रोहिंग्या का मुद्दा मानवाधिकार का मसला नहीं​


उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को 10,000 रुपये का भत्ता दिया जाएगा जिससे वह वर्दी सिलवा सकें. उन्हें सिली-सिलाई वर्दी अब नहीं दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि वह इन बलों के 10 लाख कर्मियों की समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करने के तरीकों पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रहे हैं.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com