विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

पीएम मोदी शनिवार को लखनऊ में 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा.

पीएम मोदी शनिवार को लखनऊ में 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास
पीएम मोदी लखनऊ में 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे( फाइल फोटो)
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. राजधानी में शुक्रवार से स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू होने जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, इसमें देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे. मोदी 28 जुलाई को प्रदेश की 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा.  

मिर्जापुर में बोले पीएम मोदी: पिछली सरकारों की वजह से 300 करोड़ की योजना में लगे साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये

इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अलग-अलग पैनल डिस्कशन एक-साथ चलेंगे. इसमें देशभर से आए अधिकारी अपने-अपने यहां के अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे. इस कार्यशाला में करीब 1400 से अधिक मेहमान आ रहे हैं.

पार्वती नदी पर पुल की आस कब पूरी होगी?​


कार्यशाला के अंतिम दिन 28 जुलाई को प्रधानमंत्री शामिल होंगे. वह प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को धनराशि वितरित करेंगे.  इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधी बात करेंगे. प्रधानमंत्री इन योजनाओं में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे. स्मार्ट सिटी में भी अच्छा काम करने वाले तीन शहरों के अफसरों को भी सम्मानित करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com