विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

कानपुर मेट्रो के नए सेक्‍शन का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने सवारी भी की

करीब 9 किमी लंबा यह सेक्‍शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएमओ के अनुसार, कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. 

पीएम मोदी ने आईआईटी मेट्रो स्‍टेशन से गीता नगर तक सफर किया

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने मंगलवार को शहर में 11 हजार करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्‍ट के नए सेक्‍शन का शुभारंभ करने के बाद कानपुर मेट्रो में सवारी भी की. इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी उनके साथ थे, इन्‍होंने आईआईटी मेट्रो स्‍टेशन से गीता नगर स्‍टेशन तक सफर किया. करीब 9 किमी लंबा यह सेक्‍शन आईआईटी कानपुर से मोती झील तक है. पीएमओ के अनुसार, कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्‍ट की कुल लंबाई 32 किमी है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. 

शहर के अपने विजिट के दौरान पीएम 356 किमी लंबे पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट का भी शुभारंभ करेंगे. बीना-पनकी पाइपलाइन प्रोजेक्‍ट की क्षमता करीब 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. मध्‍य प्रदेश मं बीना रिफाइनरी से से कानपुर के पनकी तक के इस प्रोजेक्‍ट पर 15 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
प्रयागराज जंक्‍शन पर रेलवे फुट ओवर ब्रिज पर लगी आग, स्‍टेशन पर मची अफरातफरी
कानपुर मेट्रो के नए सेक्‍शन का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने सवारी भी की
लोकसभा में SP सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी पर ऐसा क्या मांगा कि खूब हो रही चर्चा!
Next Article
लोकसभा में SP सांसद इकरा हसन ने वैष्णो देवी पर ऐसा क्या मांगा कि खूब हो रही चर्चा!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com