विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

यूपी में मुस्तैदी के साथ जल्दी कार्रवाई करने के मामले में नोएडा पुलिस लगातार अव्वल

नोएडा पुलिस ने लगातार 13वीं बार उपलब्धि हासिल की, पिछले महीने नोएडा पुलिस को तीन बार ‘पीआरवी ऑफ द डे’ का खिताब मिला

यूपी में मुस्तैदी के साथ जल्दी कार्रवाई करने के मामले में नोएडा पुलिस लगातार अव्वल
यूपी की नोएडा पुलिस ने मुस्तैदी के साथ काम करने में उपलब्धि हासिल की है (प्रतीकात्मक फोटो).
नोएडा:

फोन पर किसी घटना की जानकारी मिलने के बाद जल्द कार्रवाई करने (Response Time) के मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) पिछले साल जुलाई महीने से उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर बनी हुई है. नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा पुलिस ने लगातार 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा पिछले महीने नोएडा पुलिस को तीन बार ‘पीआरवी (Police Response vehicle) ऑफ द डे' का खिताब मिला है.

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने नोएडा पुलिस को कुल 17,909 सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसके बाद पीआरवी कर्मियों ने घटना स्थल पर तुरंत पहुंचकर पीड़ितों की मदद की.

जुलाई में नोएडा पुलिस का शहरी क्षेत्र में औसत रिस्पॉन्स टाइम पांच मिनट चार सेकंड रहा और देहात क्षेत्र में यह छह मिनट 54 सेकंड रहा है.

नोएडा के घरबरा गांव में चीनी क्लब पर रेड, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को जासूसी का शक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'मैं कोई गुंडा या बदमाश नहीं...' : बेटे की गिरफ्तारी के एक दिन बाद SP विधायक ने किया सरेंडर
यूपी में मुस्तैदी के साथ जल्दी कार्रवाई करने के मामले में नोएडा पुलिस लगातार अव्वल
उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी ने महिला से रिश्वत में मांगा कूलर, एसपी ने किया जवान लाइन हाजिर
Next Article
उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मी ने महिला से रिश्वत में मांगा कूलर, एसपी ने किया जवान लाइन हाजिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com