हादसा होने पर पदाधिकारी और बिल्डर पर होगी FIR दर्ज
नोएडा प्राधिकरण ने बालकनी से गमला गिरने से हुई एक बच्चे की मौत की घटना को संज्ञान में लेते हुए सभी सोसाइटी के पदाधिकारी को बालकनी के दीवार पर गमला ना रखने के निर्देश जारी किए हैं. प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक सोसायटी की बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले के गिरने से नीचे कंपाउंड में खेल रहे बच्चे की मृत्यु होने का प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले NDTV ने 'बालकनी से गमले हटाओ' मुहिम चलाई थी. इसमें बालकनी में रखे गमलों से होने वाली दुर्घटनाओं की आशंकाओं पर लोगों से बात की गई थी. अब नोएडा प्राधिकरण भी इसे लेकर सख्त हो गया है.
नोएडा प्राधिकरण का आदेश
नोएडा की हालिया घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, एवं इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना न हो, उसके लिए नोएडा क्षेत्र में विकसित समस्त ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज में यह अपेक्षा की जाती है कि उनकी सोसायटी में निर्मित समस्त फ्लैट्स की बालकनियों की पेरापेट वॉल पर रखे गमलों को तत्काल हटाये जाने की कार्यवाही करें. उन्होंने यह भी कहा है कि इस प्रकार की अप्रिय दुर्घटना होने की अवस्था में प्राधिकरण द्वारा ए.ओ.ए. के अध्यक्ष/सचिव अथवा बिल्डर एवं फ्लैट स्वामी के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करायी जायेगी.
NDTV की मुहिम
बालकनी की दीवार (पेरापेट वॉल) पर रखे गमले को हटाने के लिए एनडीटीवी ने गमला हटाओ, कंपेन भी चलाया था. इस दौरान सैकड़ों लोगों से एनडीटीवी ने बात की थी. काफी लोगों ने इस मुद्दे पर अपने विचार एनडीटीवी से शेयर किये थे. इस दौरान ज्यादातर लोगों का कहना था कि बालकनी की दीवार पर लगे गमले दुर्घटनाओं को बुलावा दे रहे हैं. एनडीटीवी की टीम गाजियाबाद से लेकर नोएडा और लखनऊ तक में गई और लोगों से इस मुद्दे पर बात की थी.
एनडीटीवी की मुहिम के दौरान गातियाबाद की मानसी तिवारी से भी बात की थी, जो बालकनी से गमला गिरने के बाद घायल हो गई थीं. 67 साल की मानसी तिवारी पर तेज आंधी-तूफान के दौरान एक गमला सातवीं मंजिल से गिर गया था. इस हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गईं थीं. बच्चों को बचाने के चक्कर में गमला मानसी के ऊपर गिर गया था. इस दौरान उनके कंधे की पांच हड्डियां टूट गई थीं. उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि लोगों को गमले अंदर रखने चाहिए, बालकनी में रखने ही नहीं चाहिए. इसके बाद गाजियाबाद के अपर जिला अधिकारी शहर गंभीर सिंह ने निर्देश जारी करके सभी हाई राइज सोसाइटी में रह रहे लोगों को बालकनी से गमले हटाने को कह दिया था.
ये भी पढ़ें:- क्यों जानलेवा होते जा रहे बालकनी के गमले? एनडीटीवी की इस खास मुहिम में जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं